Greater Noida: यूपी के कई जिलों में भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा पड़ रहा है। जिसके चलते सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है। जिले में पड़ रहे शीतलहर के चलते स्कूलों की छुट्टियां नर्सरी से कक्षा 8 तक बढ़ा दी गई है। अब 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों का फैसला लिया गया है।
लगातार तापमान में गिरावट के चलते फैसला
इसके पहले नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के लिए 6 जनवरी तक छुट्टियों का फैसला लिया गया था। शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने छुट्टियों की अवधि 14 जनवरी तक बढ़ा दी है। जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 14 जनवरी तक नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्देश जारी किया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022