Greater Noida: गौतम बुद्ध नगर में मोटो जीपी रेस और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर 21 से 25 तक निजी संस्थान, कॉलेज और स्कूल बंद रहेंगे. जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार मोटोजीपी रेस में 82 बाइकर्स शामिल होंगे. इस रेस में 41 देश से बाइकर्स और दर्शक आएंगे.
प्रतिदिन 1 लाख दर्शक पहुंचने की उम्मीद
रोजाना 1 लाख लोग पहुंचने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मोटो जीपी रेस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है.
यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की आवाज आ ही रहेगी बंद
यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा एक्सप्रेसवे पर कामर्शियल गाड़ियों की आवाज आई पर रोक रहेगी. जल्द ही गूगल मैप पर नोएडा का रूट प्लान अपडेट किया जाएगा. 12 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था में 1000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे, इसके साथ ही इस दौरान आईटी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम होगा और प्राइवेट कंपनियां, स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
Noida: सावन महीने में शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा से पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उलटफेर किया है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव को लक्ष्मी सिंह ने हटा दिया है। उनकी जगह अब यमुना प्रसाद को अब ये जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अनिल यादव को हटाया है।
माना जा रहा है पीआरवी वाहन में रील बनाने के मामले को लेकर ये कार्रवाई की गई है। अनिल यादव नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी थे। जिसके बाद पिछले साल अगस्त महीने में उन्हें डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी मिली थी।
यमुना प्रसाद को डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी
साल 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद 47 वर्षीय यमुना प्रसाद तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। यमुना प्रसाद की तेज तर्रार अफसरों में गिनती होती है। सावन महीने में कांवड़ यात्रा यमुना प्रसाद के लिए बड़ी चुनौती है। कांवड़ यात्रा के चलते शहर की सभी रास्तों पर जाम की स्थिति बन जाती है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024