Greater Noida: दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा में कोहरे का सितम जारी है। घना कोहरा और जीरो विजविलिटी के कारण नोएडा के हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसी कड़ी में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया।
पेरीफेरल हाईवे पर हुआ हादसा
जानकारी मुताबिक, थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत बील गांव के सामने पेरीफेरल हाईवे पर ट्रक ने अत्यधिक कोहरा होने के कारण आगे चल रही कंटेनर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक पलटा गया जबकि कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ट्रक के केबिन में ड्राइवर गुरमीत फंस गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला।
क्रेन से ट्रक को हटाया गया
चालक गुरमीत को सकुशल गाड़ी से निकलवाकर एंबुलेंस से सीएचसी अस्पताल दादरी भर्ती कराया गया है। चालक की स्थिति सामान्य है। वहीं, ट्रक को क्रेन की मदद से पेरीफेरल पर साइड में कराया गया है। पुलिस का कहना है कि यातायात सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024