Greater Noida: थाना जेवर क्षेत्र में देर रात एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी मौके। पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल कर रही है।
कन्फेक्शनरी की दुकान पर हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जेवर खुर्जा रोड पर स्थित संजय पाराशर की कन्फेक्शनरी दुकान है। यहां बनारसी सैनी और धीरेंद्र मजदूरी करते थे। सोमवार देर रात 11:00 बजे खाना खाने के बाद बनारसी सैनी और धीरेंद्र जाटव ने शराब पी।
शराब के नशे में हुआ था विवाद
इसके बाद शराब के नशे में दोनों में विवाद हो गया। जिस पर बनारसी सैनी(44) निवासी खुर्जा बुलंदशहर ने औरैया निवासी धीरेंद्र जाटव (32) के सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान धीरेंद्र की मौत हो गई।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही बनारसी सैनी को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही मृतक धीरेंद्र के परिजनों से तहरीर लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना जेवर पुलिस बनारसी सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
उत्तर प्रदेश की जेवर थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पहले बाइक को चोरी करते थे फिर उन्हें मोडिफाई करके दूसरे राज्यों में बेच देते थे। जब पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ा, तब वो चोरी की बाइक की बिक्री की फिराक में थे। पुलिस ने मौके से 4 बाइकें भी बरामद की।
जेवर थाना पुलिस ने किया 2 अंतर्राज्यीय वाहन चोरो को गिरफ्तार
जेवर थाना पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान विकास पुत्र इन्द्रजीत और कमल उर्फ कालू पुत्र रणवीर के तौर पर हुई है। दोनों ही अभियुक्त अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 4 बाइके भी बरामद की है।
पुलिस ने बरामद की 4 चोरी की बाइकें
अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 4 बाइके भी बरामद की हैं। जिनके नंबर UP16CX9651, UP16CX9651, DL5SCQ2126, DL5SCQ2126 पुलिस ने साझा किए हैं। जिन्हें पुलिस ने धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया है।
गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस कर रही पड़ताल
अभियुक्तगण ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वो भिन्न-भिन्न राज्यों से वाहन चोरी कर उन वाहन को मोडिफाई कर अलग अलग राज्यों में बेच देते थे। गिरफ्तारी के समय भी अभियुक्तगण चोरी की मोटर साईकिलों को गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगण का अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह है। जिसके अन्य सदस्यों के बारे में और चोरी के वाहन खरीदने वालों की पुलिस जांच कर रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022