Greater Noida: थाना जेवर क्षेत्र में देर रात एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी मौके। पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल कर रही है।
कन्फेक्शनरी की दुकान पर हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जेवर खुर्जा रोड पर स्थित संजय पाराशर की कन्फेक्शनरी दुकान है। यहां बनारसी सैनी और धीरेंद्र मजदूरी करते थे। सोमवार देर रात 11:00 बजे खाना खाने के बाद बनारसी सैनी और धीरेंद्र जाटव ने शराब पी।
शराब के नशे में हुआ था विवाद
इसके बाद शराब के नशे में दोनों में विवाद हो गया। जिस पर बनारसी सैनी(44) निवासी खुर्जा बुलंदशहर ने औरैया निवासी धीरेंद्र जाटव (32) के सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान धीरेंद्र की मौत हो गई।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही बनारसी सैनी को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही मृतक धीरेंद्र के परिजनों से तहरीर लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना जेवर पुलिस बनारसी सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024