जेल प्रीमियर लीग: जेल वॉरियर ने जीता फ़ाइनल मुक़ाबला, नंबरदार इलेवन को दी पटखनी

गौतमबुद्धनगर: बंदियों को खेलों के माध्यम से स्वास्थ और तनाव मुक्त रखने के लिए जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'जेल प्रीमियर लीग' का आयोजन किया गया था। जिसका फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। जेल वॉरियर ने खिताबी मुकाबला जीता।

जेल वॉरियर बनी चैम्पियन:

जेलर जेपी तिवारी ने बताया कि रविवार को जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में चल रही जेल प्रीमियर लीग में फाइनल मैच खेला गया। बता दें फाइनल मुकाबला जेल वॉरियर और नंबरदार इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें जेल वॉरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी नंबरदार इलेवन मात्र 126 रन पर ही सिमट गई। जिससे जेल वॉरियर ने ये फाइनल मुकाबला 35 रन जीत कर चैम्पियन घोषित हुई।

फाइनल मुकाबले में बेस्ट बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं फाइनल मुकाबले में बेस्ट गेदबाज हरिओम रहे। जबकि पूरे टूनामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले नवनीत शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

इस अवसर पर कारागार प्रशासन की ओर से जेलर जितेंद्र प्रताप तिवारी , विशिष्ट अतिथि मुकुल गोयल, मनोज गौतम, डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश, राम प्रकाश शुक्ला व मनोरमा सिंह आदि उपस्थित रहे।

By Super Admin | December 31, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1