नोएडा में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पर चर्चा

नोएडा: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पर चर्चा की। नोएडा के सेक्टर 51 के एलपीएस ग्लोबल स्कूल में टिफिन बैठक आयोजन किया गया। जिसमें बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता टिफिन लेकर पहुंचे।

टिफिन कार्यक्रम में चुनाव पर चर्चा

जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई टिफिन कार्यक्रम में जिले के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। नोएडा सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक पंकज सिंह, समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा

टिफिन कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जेपी नड्डा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

बीजेपी अध्यक्ष के कार्यक्रम से पहले सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गये। कार्यक्रम स्थल की पूरी जांच की गई। साथ ही शहर में भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम दिखे।

By Super Admin | June 07, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1
1