Greater Noida west: गौतम बुध नगर की ऊंची बिल्डिंगों में लापरवाही का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी समिति के बिल्डिंग में लिफ्ट अटकने से लोग परेशान हो रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में लिफ्ट अटकने से बुजुर्ग समेत तीन लोग फंस गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अलार्म बजाने पर भी नहीं मिली मदद
जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एसकेए ग्रीन आर्च सोसाइटी जीजिया टावर की l15 लिफ्ट 15 मिनट तक फंसी रही। लिफ्ट में फंसे एक बुजुर्ग के बेटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि लिफ्ट का अलार्म बजने पर भी कोई मदद के लिए नहीं आया। यहां तक लिफ्ट में लगा इंटरकॉम भी काम नहीं कर रहा था। इस पर लिफ्ट में फंसे विजय गोयल ने मोबाइल से सोसाइटी में रहने वाले सुनील तिवारी को फोन कर लिफ्ट में फंसने की जानकारी दी।
मोबाइल से सूचना देने पर मिली मदद
इसके बाद वह मेन गेट पर तैनात गार्ड को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर और लिफ्ट खोलकर बाहर निकाला। लिफ्ट को पहली मंजिल और भूतल के मध्य खोल कर निकाला गया। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके साथ ही बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024