नोएडा: अधिवक्ताओं ने जीएसटी विभाग के सुपरीटेंडेंट और इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार के आरोप के लगाए हैं। नाराज वकीलों ने जीएसटी विभाग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में जीएसटी विभाग के दफ्तर पहुंचकर वकीलों ने जीएसटी सुपरीटेंडेंट और इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाकर नारेबाजी की।
GST विभाग पर अधिकारों के हनन के आरोप
वकीलों ने जीएसटी विभाग के अफसरों पर तानाशाह रवैये का आरोप लगाया। इस दौरान नोएडा सेक्टर-48 में तीनों बार एसोसिएशन के वकीलों ने धरना देकर नाराजगी जताई।
'मांफी नहीं मांगने पर प्रदेश भर में धरना देंगे वकील'
वकीलों का आरोप है कि जीएसटी विभाग के अफसर मनमानी कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर अफसरों द्वारा धमकाने का भी आरोप लगाया। वकीलों का कहना है कि दुर्व्यवहार करने वाले अफसर मांफी मांगे, नहीं तो पूरे प्रदेश के वकील जीएसटी विभाग के अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024