नोएडा: फर्जी जीएसटी के जरिए करोड़ों के राजस्व का चूना लगाने वाले गैंग के फरार चल रहे तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोंटी, मिंटू और महेश है। इनके पास से फर्जी टैक्स इनवॉइस दस्तावेज, 7 मोबाइल फोन, आधार कार्ड और दो लग्जरी कार बरामद की गई है।
फर्जी जीएसटी फॉर्म के जरिए सरकार को करोड़ों रुपए के चूना लगाने वाले गैंग के तीन और सदस्य गिरफ्तार @noidapolice @NoidaCrime pic.twitter.com/wuWm7zyFUY
— Now Noida (@NowNoida) July 10, 2023
कैसे करते थे फ्रॉड?
ये गैंग अज्ञात लोगों का पैन, आधार कार्ड और दस्तावेज लेकर फर्जी जीएसटी फॉर्म बनाते थे। जिसके बाद फर्जी फॉर्म के जरिए जीएसटी रिफंड लेकर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाते थे।
गैंग के 15 सदस्य पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
इस गैंग के 15 सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें एक महिला भी शामिल है। गैंग के दूसरे सदस्यों की अभी भी तलाश जारी है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022