जेल प्रीमियर लीग: दूसरे दिन फाइटर इलेवन, जेल वॉरियर्स और राइटर सुपर किंग्स ने जीते मैच

Noida: जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में चल रही जेल प्रीमियर लीग के अंतर्गत बुधवार को तीन मैच खेले गए। पहला मैच फाइटर इलेवन व जेल पैंथर्स के बीच खेला गया। जिसमें फाइटर इलेवन ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, दूसरा मैच जेल वारियर्स व नोएडा लॉईन के बीच खेला गया। जिसमें 26 रन से जेल वॉरियर्स ने जीत हासिल की।

तीसरा मैच राइटर सुपरकिंग्स व जेल टाइटन के बीच खेला गया। जिसमें राइटर सुपरकिंग्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह जेलर जितेंद्र प्रताप तिवारी, राजीव कुमार सिंह डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश, राम प्रकाश शुक्ला, मनोरमा सिंह आदि उपस्थित रहे।

By Super Admin | December 28, 2023 | 0 Comments

जेल प्रीमियर लीगः नंबरदार और फाइटर इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में जीता मैच

Noida: जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में चल रही जेल प्रीमियर लीग में गुरुवार को 2 मैच खेले गए। जेलर जेपी तिवारी ने बताया कि पहला मैच नम्बरदार इलेवन व राइटर सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें नम्बरदार इलेवन ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मैच जेल वॉरियर व फाइटर इलेवन के बीच रोमांचक मुक़ाबला खेला गया। जिसमें फाइटर इलेवन ने 7 विकेट से जीत हासिल की।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह जेलर जितेंद्र प्रताप तिवारी , राजीव कुमार सिंह डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश ,राम प्रकाश शुक्ला, व मनोरमा सिंह आदि उपस्थित रहे।

By Super Admin | December 29, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1