विश्वस्तरीय होगी नोएडा की स्वास्थ्य-व्यवस्था, डिप्टी CM ने दिए ये सौगात

NOIDA: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक रविवार को गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर आए। यहां पर मंत्री बृजेश पाठक सबसे पहले सेक्टर-30 स्थित बाल चिकित्सालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने सबसे पहले BSL-3 लैब का उद्घाटन किया। इसके बाद डिप्टी CM जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने मॉडल टीकाकरण केंद्र का भी उद्घाटन किया।

ऐसे हुआ डिप्टी CM का स्वागत

गौतमबुद्ध नगर के दौरे के दौरान बाल चिकित्सालय में डिप्टी CM को पुलिसकर्मियों ने सलामी दी। जिसके बाद उन्होंने लैब का उद्घाटन किया। यहां के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और उनकी मांगों को सुना। इस मौके पर डिप्टी सीएम के साथ सांसद महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

भ्रष्ट लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उनके सामने बाल चिकित्सालय में बने बेसमेंट में पानी भर जाने की समस्या को भी रखा गया। जिस पर मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल को बने अभी कुछ साल ही बीते हैं। अगर इस तरह की समस्या सामने आ रही है। तो उस समय के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी की भी गलती पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी।

जिला अस्पताल में DM ने किया स्वागत

जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचने पर डीएम मनीष कुमार ने उन्हें शॉल पहनाकर सम्मानित किया। यहां पर डिप्टी सीएम ने मॉडल टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। यहां पर उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह से आम लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सबको चिकित्सा का लाभ सामान तरीके से मिले। जिससे देश भर में इसका पॉजिटिव संदेश जाए।

निजी अस्पतालों से भी हो बेहतर इलाज

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि नोएडा का अस्पताल प्रदेश और देश के लिए एक मिशाल बने, इसके लिए यहां के सरकारी अस्पताल में वो सुविधा होनी चाहिए। जो निजी अस्पताल में भी ना हो, ताकि गरीब लोगों को मुफ्त में बेहतर इलाज मिल सके और लोग लाखों रुपए खर्च कर निजी अस्पतालों के चक्कर ना काटें। इसके लिए सीएमओ को हर हालत में चिकित्सकों की नियमित ड्यूटी तय करने निर्देश दिए।

अस्पतालों से डॉक्टर्स की नदारद रहने की शिकायत

उन्होंने कहा कि आए दिन सरकारी अस्पतालों से शिकायतें आती रहती हैं कि जब मरीजों को जरूरत होती है, उसी वक्त डॉक्टर गायब रहते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सीएमओ इस बात को सुनिश्चित करें कि डॉक्टर हर समय अस्पताल में मौजूद रहे। इसके लिए जो भी व्यवस्था की जानी चाहिए, वो की जाए। ताकि आम लोगों को स्वास्थ्य का बेहतर और मुफ्त सुविधा मिल सके।

By Super Admin | August 06, 2023 | 0 Comments

राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने जिला अस्पताल व स्कूलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

Noida: राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश और गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले मंत्री ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 39 नोएडा में बने स्मार्ट क्लास का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण किया। शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को शिक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका भरपूर लाभ छात्रों तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्मार्ट क्लास के निरीक्षण के दौरान कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वह आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर अपना व अपने परिवार का भविष्य उज्जवल कर सकेंगे।

जिला अस्पताल का निरीक्षण कर दिए निर्देश

इसके बाद प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को भरपूर लाभ दिया जाए, कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आवश्यक चिकित्सा संयंत्र एवं पर्याप्त मात्रा में औषधि की उपलब्धता बनी रहे। अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर से दवा न खरीदनी पड़े इस प्रकार अस्पताल में औषधि की उपलब्धता बनाई रखी जाए।

मरीजों से लिया फीडबैक

मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की अस्पताल परिसर में सभी मूलभूत सुविधाएं एवं साफ सफाई मानकों के अनुरूप बनी रहे। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की सभी स्टॉफ चिकित्सालय में समय से उपस्थित होकर उत्तर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से भी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया।

कम्पॉजिट विद्यालय छलैरा में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिला चिकित्सालय निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने कंपोजिट विद्यालय छलैरा नोएडा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय छलैरा में प्रचार वाहन एवं पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मंत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालय छलेरा में चार बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया। उन्होंने अन्नप्राशन के उपरान्त बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है। पोषण अभियान के अंतर्गत 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषक स्तर में सुधार के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सितम्बर 2023 में आयोजित किये जाने वाले पोषण माह थीम यथा प्रभावी स्तनपान व संपूरक आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण सुधार, मेरी माटी मेरा देश, एनीमिया स्तर में सुधार के लिए प्रशिक्षण, उपचार व संवाद के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गई।

मंत्री ने ग्राम बिशनपुरा में ग्राम चौपाल की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीणों की समस्याओ को सुना। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने मंत्री जी को जल निकासी, पीने के पानी आदि समस्याओं से अवगत कराया।

By Super Admin | September 05, 2023 | 0 Comments

जिला अस्पताल में पैरासिटामोल सिरप के सैंपल फेल, ड्रग्स विभाग ने नोटिस जारी कर लगाई रोक

NOIDA: जिला अस्पताल की डिस्पेंसरी से लिए पैरासिटामोल सिरप के सैंपल फेल हो गये हैं। अब औषधि विभाग ने मरीजों को दिए जा रहे हैं पैरासिटामोल सिरप पर नोटिस जारी कर रोक लगा दी है।

मानकों पर सही नहीं उतरने पर लगाई रोक

दरअसल, ड्रग्स विभाग ने बीते जून महीने में नोएडा के सेक्टर-39 में स्थित जिला अस्पताल के डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। इस दौरान सिरप के सैंपल को कलेक्ट किया था। जिसे लैंब में परीक्षण के लिए भेजा गया। लेकिन मानकों पर खरा नहीं उतरने पर विभाग ने अब इस सिरप को मरीजों को देने पर रोक लगा दी है।

By Super Admin | September 06, 2023 | 0 Comments

जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, लिफ्ट में फंसे मरीज और तीमारदार

Noida: हाल ही में पैसेंजर लिफ्ट हादसे में आठ मजदूर की मौत के बाद अब जिला अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में लगी लिफ्ट अचानक बंद हो गई, जिसमें बच्चों हमारी महिलाओं समेत 6 से अधिक लोग करीब आधे घंटे तक फंसे रहे। जिसमें हृदय रोग के दो गंभीर बुजुर्ग मरीज भी शामिल थे।

अस्पताल स्टाफ ने नहीं की मदद

इस दौरान लिफ्ट में फंसे लोग मदद की गुहार लगाते रहे। लेकिन अस्पताल स्टाफ में कोई मदद नहीं की करीब आधे घंटे बाद मेंटेनेंस कर्मचारी मौके पर पहुंचकर लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला। वहीं जिला अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल ने कहा कि जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लिफ्ट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

पैसेंजर लिफ्ट हादसे से भी नहीं लिया सबक


गौरतलब है कि आम्रपाली ग्रीन वैली सोसायटी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की पैसेंजर लिफ्ट टूटकर गिरने से 8 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे। इस हादसे के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली, जिसकी वजह से जिला अस्पताल में हादसा होते-होते बच गया।

By Super Admin | September 18, 2023 | 0 Comments

जिला अस्पताल में धनतेरस पर लगा आयुष कैंप, लोगों को मुफ्त में दी गईं औषधियां

Noida: अष्टम आयुर्वेद दिवस और धनतेरस के उपलक्ष्य में सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में आयुष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मरीजों को निशुल्क आयुष औषधियां वितरित की गईं। इसके अलावा लोगों को आय़ुष विद्या, खानपान, दिनचर्या और मोटे आनाज के बारे में जागरूक किया गया।


कैंप में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय आर्युवेदिक एवं यूनानी अधिकारि, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कैंप में नीमा नोएडा एं लांयस क्लब ने सहयोग दिया। सीआईएसएफ परिसर सूरजपुर के साथ कई और जगह भी इस तरह के कैंप का आयोजन किया गया।

By Super Admin | November 11, 2023 | 0 Comments

जिला अस्पताल की कमियों को सुधारने के लिए डीएम ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश


Noida: जिला अस्पताल नोएडा में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को जिला अस्पताल नोएडा का औचक निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी ने बाल रोग विभाग, ए.आर.वी., डिस्पेंसरी, जन औषधि स्टोर एवं ओपीडी डिपार्मेंट का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं मानकों के अनुरूप बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाए। प्रदेश सरकार द्वारा जो स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका भी पात्र व्यक्तियों तक भरपूर लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।


डॉक्टर और स्टाफ समय ड्यूटी पर आएं
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें । इसके साथ ही डॉक्टर व स्टाफ को निर्देश दिए कि सभी निर्धारित समय अनुसार अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करें। जिला अस्पताल की डिस्पेंसरी में सभी दवाओं को रखने और मरीजों को किसी भी दवा को बाहर से न खरीदने का निर्देश दिया।

अस्पातल साफ-सुथरा रखने दे निर्देश


डीएमस ने जिला अस्पताल में सभी मूलभूत सुविधाओं को मानको के अनुरूप सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए।

By Super Admin | November 28, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1