जलवायु विहार में दीवार गिरने का मामलाः नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल सस्पेंड, JE शेखर की सेवाएं समाप्त

Noida: सेक्टर 21 स्थित जल वायु विहार में दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत मामले में एक साल बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। जांच के बाद नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि 20 सितंबर 2022 को हुए हादसे को लेकर Aceo मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई थी। कमेटी की जांच में JE शेखर भी दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। संविदा पर तैनात शेखर की सेवाएं समाप्त हो गई हैं।

2022 में हुआ था हादसा, जांच कमेटी ने प्रशासन को भेजी रिपोर्ट

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेक्टर 21 स्थित जल वायु विहार सोसाइटी में नाले का निर्माण कराया जा रहा था। इस दौरान 20 सितंबर 2022 को सोसाइटी की दीवार गिर गई थी, जिसमें चार मजूदरों की दबकर मौत हो गई थी। इस मामले में एसीईओ मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई थी। कमेटी ने इस मामले में कंपनी की लापरवाही के अलावा वर्क सर्किल-2 की टीम को भी दोषी पाया था। प्राधिकरण ने जांच करके रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। अब बुधवार को डीजीएम श्रीपाल भाटी को सस्पेंड कर दिया गया है।

By Super Admin | November 29, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1