चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव सिर्फ 14 दिन में सपंन्न कराए जाएंगे, तो हरियाणा में एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे।
सिर्फ 14 दिन में संपन्न होंगे जम्मू-कश्मीर चुनाव
चुनाव आयोग की शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के तीन चरणों के मतदान होंगे। जिसमें पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। चुनाव का रिजल्ट 4 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
20 अगस्त को जारी की जाएगी मतदाताओं की लिस्ट
इसी के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि जम्मू कश्मीर के निवासी यहां की तस्वीर बदलना चाहते हैं। जम्मू कश्मीर के लोगों ने हिंसा को नकारा है। अब 20 अगस्त को मतदाता लिस्ट जारी होगी। चुनाव के लिए यहां के लोगों में ललक दिखाई दी है।
आखिरी बार साल 2014 चुनाव के क्या रहे थे नतीजे?
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव आखिरी बार साल 2014 में हुए थे। उस समय कुल 87 सीटों में से पीडीपी ने 28 सीटें, बीजेपी ने 25 सीटें, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 सीटें और कांग्रेस ने 12 सीटें अपने नाम की थीं। जिसके बाद बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई और मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनी थीं। लेकिन साल 2016 जनवरी में मुफ्ती मोहम्मद सईद का स्वर्गवास हो गया, इसके बाद यहां चार महीने तक राज्यपाल शासन लागू था। फिर मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती नई मुख्यमंत्री बनीं। लेकिन 19 जून 2018 को बीजेपी पीडीपी के साथ गठबंधन से अलग हो गई। जिसके बाद फिर से राज्यपाल शासन लागू हो गया और अभी तक जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन ही लागू है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। सीएम योगी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। जहां पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा में उन्होंने पाकिस्तान से लेकर रामगढ़ सभी पर बात की। लेकिन इस सब के बीच यूपी सीएम ने जिस तरह से कांग्रेस पर निशाना साधा, वो बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूर्व प्रधानमंत्री नहेरु पर कही दी बड़ी बात
सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहेरु पर बड़ी बात कह दी। सीएम योगी ने कहा कि ‘कांग्रेस क्या फिर से बाजार की व्यवस्था को यहां भ्रष्टाचार में फिर से डालकर कुछ आतंकवादी समर्थित हाथों में फिर सौंपने का समर्थन करती है। 370 का दंश पंडित नेहरू ने दिया और कश्मीरी पंडितों का पलायन कांग्रेस और नेहरू जी के कारण हुआ। इतने सालों तक कश्मीर को विकास से क्यों वंचित रखा गया था'।
कांग्रेस का नाम ही समस्या है और बीजेपी का नाम समाधान: CM Yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘आप सबने मोदी जी पर विश्वास किया और 500 वर्षों की अयोध्या की समस्या ऐसे हल हुई, जैसे यह कोई समस्या थी ही नहीं’। उन्होंने आगे कहा कि ‘कांग्रेस का नाम ही समस्या है और बीजेपी का नाम समाधान’।
'नए भारत' का 'नया जम्मू-कश्मीर'
सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘देश में आज जहां भी आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद की समस्याएं हैं, इन सभी को पोषण देने का काम कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस ने हिंदुओं को कमजोर करने का काम किया। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और जम्मू-कश्मीर में उसकी समर्थित सरकारें थीं, तब यहां जो घटनाएं होती थीं, वह किसी से छिपी नहीं हैं। यह 'नए भारत' का 'नया जम्मू-कश्मीर' है। यहां अब टेरिरिजम नहीं टूरिजम है। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां हैं।’
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान पर क्या बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘हम लोग विकास के मार्ग पर चल रहे हैं और बगल में पाकिस्तान बदहाली की हालत में है। पाकिस्तान मानवता का दुश्मन है, मानवता का कैंसर हैं, उससे मुक्ति मिलना ही चाहिए। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मैं पूछना चाहूंगा कि एनसी ने जो कश्मीर के लिए अलग झंडे की मांग की है, 370 और 35ए की वापसी की मांग की है उसका ये समर्थन करते हैं। क्या विभाजनकारी सोच का समर्थन करती है कांग्रेस’।
‘भगवान राम के नाम पर जम्मू में रामगढ़’
जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कांग्रेस पाकिस्तानी समर्थित दलों के साथ है और उसका असली चेहरा आरक्षण विरोधी है’। योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘मैं अयोध्या धाम की धरती उत्तर प्रदेश से आपके बीच आया हूं। अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है और उनके नाम पर जम्मू में रामगढ़ बना है’।
जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी काफी एक्टिव है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वो विपक्ष पर काफी हावी दिखाई दिए। सीएम योगी ने शुक्रवार को कठुआ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।
सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को सीएम योगी की चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात हो रही थी, तब ये लोग कहते थे कि अगर राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया, तो खून की नदियां बह जाएगी, तो हमने कहा कि ये नया भारत है, यहां खून की नदियां नहीं बहती हैं। ये अपनी सुरक्षा करना जानता है और सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की ऐसी दुर्गति करता है कि उन्हें न कफन नसीब होता है, न ही दो गज जमीन’।
सीएम योगी ने पढ़ी कविता
जम्मू-कश्मीर में जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कविता के माध्यम से भी लोगों को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि हम पस्तो में गाते आए हैं कि
बिना सिंध के हिन्द कहां है,रावी बिन पंजाब नहीं,
गंगा आखिर खुश हो कैसे, जब तक संग चिनाब नहीं...
‘पाकिस्तान के हाथ कटोरा आया, अब एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे’
जम्मू-कश्मीर की जनसभा में पाकिस्तान पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘पाकिस्तान आज परेशान है, दो कामों से। एक अपने ही कर्मों की सजा भगुत रहा है, बलूचिस्तान के लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है। भारत सरकार ने घोषणा की है, पाकिस्तान को दो टूक कहा है कि आतंकवाद और सिंधु नदी का जल प्रवाह एक-साथ नहीं चल सकता है। 1960 सिंधु नदी के जल बंटवारे की समीक्षा करने का आदेश भारत सरकार ने दे रखा है, अभी तो पाकिस्तान के हाथ में कटोरा आया है और अब एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे ये लोग’।
जम्मू-कश्मीर में डबल इंजन सरकार लाइए और सुरक्षा पाइए: CM Yogi
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सरकार के फायदे गिनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की डबल इंजन सरकार लाइए और सुरक्षा पाइए। इसके साथ ही श्रद्धेय अटल का सपना पूरा करिए उन्होंने कहा था हमें खंडित भारत नहीं, अखंड भारत' चाहिए. याद रखना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तैयार बैठा है, वो भी कहता है कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है। यहां भूखा मरने से अच्छा है हम जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनेंगे और अखंड भारत के बनने के सपने को साकार बनने में सहभागी बनेंगे’।
जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें 18 सिंतबर को पहले चरण, 25 सिंतबर को दूसरे चरण और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के चुनाव होंगे। 4 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। शनिवार ( 31 अगस्त) को दिल्ली राष्ट्रीय लोक दल (RLD) की तरफ से जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचारकों की लिस्ट को जारी को जारी कर दिया गया। आपको बता दें, दिल्ली-RLD ने 23 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की हैं। जोकि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक होंगे। जिसमें जयंत चौधरी का नाम भी शामिल है।
RLD ने चुनाव आयोग को भेजे स्टार प्रचारकों के नाम, देखिए लिस्ट
हरियाणा चुनाव में बीजेपी रुझानों में सबसे आगे दिख रही हैं। हालांकि, 10 सीटों के रिजल्ट आने तक 7 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। जबकि अब तक बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें ही हासिल हुई हैं। हालांकि, रुझान पूरी तरह से बीजेपी को आगे दिखा रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच आम आदमी पार्टी के लिए अपसेट करने वाली खबर आई है।
हरियाणा चुनाव के रुझान देख क्या बोले केजरीवाल
हरियाणा से आम आदमी पार्टी ने काफी आस लगा रखी थी। पार्टी को उम्मीद थी कि उसका हरियाणा में खाता खुलेगा और उसकी मौजूदगी बढ़ेगी। लेकिन नतीजे सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी अपसेट हो गई। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बोले 'देखते हैं हरियाणा में परिणाम क्या आते हैं। इसका सबसे बड़ा सबक यह है कि चुनावों में कभी अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए। किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हर चुनाव और हर सीट कठिन होती है।' आपको बता दें कि हरियाणा चुनाव में आप-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर तमाम कोशिशें हुई थीं। लेकिन गठबंधन हो नहीं सका था। इसके बाद आप ने राज्य में कुल 90 सीटों में से 89 पर अकेले चुनाव लड़ा था। आप के उम्मीदवार लगभग सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के मुकाबले पीछे चल रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर से आई AAP के लिए खुशखबरी
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के मुताबिक, डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने जीत हासिल कर ली है। आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने भाजपा के गजय सिंह राणा को करीब 4538 वोटों के अंतर से हरा दिया है। इस जीत से आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत से अपना खाता खोल लिया है। जिसके साथ ही आम आदमी पार्टी के पांच राज्यों दिल्ली, पंजाब, गुजरात, गोवा और अब जम्मू कश्मीर में विधायक हो गए हैं।
एक्स पर दी बधाई
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक को बधाई दी है। उन्होंने लिखा ‘आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े। पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।’
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022