जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की कार्यकारिणी की मीटिंग गुरुवार को संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश भाटी ने की। साथ ही संचालन सचिव धीरेन्द्र भाटी साकीपुर एडवोकेट ने किया।
बार एसोसिएशन कासगंज की सम्मानित अधिवक्ता मोहिनी तोमर की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की गई। जिससें सभी अधिवक्ताओं में काफी रोष है और उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ता एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की सुरक्षा के लिये की मांग करते रहें है।
साथ ही कहा गया कि जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर में हुए इस कृत्य की घोर निन्दा करती है। साथ ही निर्णय लिया गया कि आज गुरुवार को विरोध स्वरूप शोक संवेदना प्रकट करते हुए जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर के समस्त अधिवक्तागण पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024