Noida: कोतवाली एक्सप्रेसवे क्षेत्र में छात्रा को कार में बिठाकर नशीला पदार्थ पिलाने और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। छात्रा की मां कि शिकायत पर कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस ने नामज दो दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।
आरोपियों ने छात्रा का मोबाइल भी छीना
कोतवाली एक्सप्रेसवे क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को 11 वीं में पढने वाली 16 साल की बेटी गोल्डन पाम सोसाइटी के पास किसी काम से गई थी। यहां उसे अभिनव भाटी और देव ने बहला-फुसलाकर बेटी को गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर गलत हरकत की। इस दौरान दोनों युवकों ने बेटी का मोबाइल भी छीन लिया। कई बार महिला ने बेटी को कॉल की, लेकिन फोन नहीं उठा।
गाल और शरीर पर चोट के निशान
महिला ने बताया कि रात करीब आठ बजे रूहान ने बताया कि उसकी बेटी को दो युवक पैरामाउंट सोसाइटी की सीढ़ी पर फेंककर भाग गए हैं। घटनास्थल पर पहुंची तो एक अन्य युवक ने उसे बताया कि बेटी के कपड़े उसकी दोस्त ने सही किए हैं।बेटी के गले और गाल सहित शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान थे। पुलिस ने अभिनव और देव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
किशोरी के बयान के बाद धाराएं बढ़ी
कोतवाली एक्सप्रेसवे की प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि किशोरी के बयान के बाद अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में इस मामले में कई गलत तथ्यों की बात सामने आ रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024