Lucknow/Noida: धनतेरस, दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भइया दूज के संपन्न होने के बाद सीएम योगी ने छठ पूजा और देव-दीपावली को लेकर प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजीपी की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तान और कमिश्नरेट पुलिस आयुक्तों को छठ और देव-दीपावली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है।
महिलाओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश
घाटों पर महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया है। सभी जिलों और कमिश्नरेट के आला पुलिस अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के लिए कहा है। इसके अलावा जाम की स्थिति से निपटने की स्थिति समीक्षा के लिए भी निर्देश दिया गया है। डीजीपी की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही त्योहारों की खरीददारी को देखते हुए बाजारों में एंटी रोमियो की टीम को हमेश अलर्ट मोड में रखा जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024