Greater Noida: बिसरख थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो निर्माणाधीन और बंद पड़े मकानों को अपना निशाना बनाता था। इस गैंग के सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के सामान और 32 हजार रुपये कैश की बरामदगी की गई है।
चोरी किए गये सामान बरामद
पुलिस ने बताया कि ये गैंग निर्माणाधीन मकानों के अंदर से चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक और स्कूटी के अलावा बिजली फीटिंग का सामान, तार के बंडल और टोटियों को बरामद किया है। इसके अलावा ये गैंग बंद पड़े मकानों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024