Noida: योजना बनाकर घरों में नौकर बनकर काम करते समय चोरी करने वाले पति-पत्नी को थाना फेज टू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के पैसे भी बरामद हुए हैं।
थाना पेज 2 में 16 अगस्त को शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि नौकरानी सोनिया खान ने अपने पति हाफिज के साथ मिलकर उसके लॉकर में रखें 10 लाख रुपए चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी।
पश्चिम बंगाल से दो आरोपी गिरफ्तार
नोएडा पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक जांच पड़ताल के बाद राजू खान और गौरी मंडल का नाम सामने है। इसके बाद थाना फेस 2 पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर राजू और गौरी को पश्चिम बंगाल में स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।
सोनिया ने मालिक के खाने में नशीली चीज मिला दिया था
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनके रिश्तेदार सोनिया खान और उसके पति हफीज खान मामा मोहीदुल मिलकर एक योजना बनाई थी। सोनिया सेक्टर 93 सिल्वर सोसाइटी में जहाँ नौकरी करती है उसके मालिक के पास काफी मात्रा में पैसे रहते हैं ।
राजू और गौरी ने बताया कि 13 अगस्त को सोनिया ने मकान मालिक के खाने में नशीली चीज मिला दी जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद हफीज खान ने मौके का फायदा उठाकर मालिक की लॉकर से करीब 10 लख रुपए चोरी कर लिए।
योजना के अनुसार सभी बेंगलुरु आए
इसके बाद हम सभी एकत्रित होकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। योजना के अनुसार योजना के अनुसार वहां से हम सभी मामा मोहीदुल के घर बैंगलोर आ गए। यहां दो दिन रुकने के बाद वह अपने गांव झूठ कब मरी थाना मोबारी आ गए। जबकि सोनिया वहां पर पश्चिम बंगाल में ही अलग हो गए। राजू और गोरी ने बताया कि उनके हिस्से में ₹100000 आए थे। पुलिस ने दोनों की निशानी पर ग्राम गधा सेक्टर 93 नोएडा से 70000 रुपए बरामद कर लिए हैं जबकि शेष पैसे आरोपियों ने खर्च कर दिया।
Noida: सेक्टर 39 पुलिस अपनी गाड़ी में बैठ कर लूटपाट करने वाले दो साथी बदमाशों की गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।
गिरफ्तार एक आरोपी नाबालिग
दरअसल 24 सितंबर को सेक्टर 37 दादरी रोड के पास से गाड़ी में बैठकर कई लोगों से लूटपाट की गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश में थी। इसी कड़ी में सेक्टर 39 पुलिस ने आदित्य खारी, अंशुल और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है।
ज़ूम ऐप से चार पहिया वाहन किराये पर लेते थे शातिर
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14, 18, 21 सितंबर को सेक्टर 37 चौराहे से अपनी गाड़ी में बैठाकर नगदी और मोबाइल लेकर पेटीएम से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए थे। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह लोग जूम एप के माध्यम से 24 घंटे के लिए गाड़ी रेंट पर लेते हैं। इस गाड़ी में दिनभर घूमते फिरते हैं और मस्ती करते हैं। इसके बाद रात्रि में इस गाड़ी में नोएडा समेत अलग-अलग स्थान पर राह चलते व्यक्तियों को सवारी के रूप में बैठा लेते हैं। इसके बाद रास्ते में ले जाकर सवारी से जबरदस्ती जब से रुपए और एटीएम से लेते हैं। इसके साथ ही तमंचा निकाल कर एटीएम मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से सारे रुपए निकाल लेते हैं। आरोपियों ने बताया जिस दिन उन्हें गाड़ी नहीं मिलती है तो वह चोरी की बाइक से लूट करते हैं।
13 मोबाईल, कार और नगदी बरामद
पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से तमंचा, ₹31000, चोरी की 13 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कर बरामद हुई है।
Greater Noida: थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा रेकी करके बंद घरों व दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दफाश किया है। इसके साथ ही पांच चोरों को भी गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए सामान और नगदी भी बरामद हुई है।
कबाड़ी को बेच देते थे चोरी का सामान
पुलिस के मुताबिक, अशरफ, अरुण कुमार, अजय कुमार चौधरी, लकी वर्मा और आमिर को सिग्मा गोल चक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग का सरगना अभियुक्त अशरफ है। यह गिरोह बंद पड़े मकान व दुकानों से चोरी करके चोरी किये गये सामान को आमिर कबाड़ी के मोटर साइकिल जुगाड में लादकर कबाड़ियों को बेच देते थे। आरोपियों ने 20 सितंबर को साइट-4 में अग्रवाल एण्ड सन्स हार्डवेयर की दुकान से टोंटियों को चोरी किया था। इस सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा इन्होंने करीब एक माह पूर्व बी 96 सिग्मा 3 में भी सेंध लगाकर एलईडी बैटरा आदि सामान चोरी किये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
चोरों के पास ये सामान हुए बरामद
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 726 टोंटियाँ, 5 एलईडी टीवी, 2 इनवर्टर बैटरा, 2 आईफोन, 12500 रूपये कैश व घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल व एक माल वाहक जुगाड़ बरामद हुआ है।
Noida: थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा फ्लिपकार्ट ऑनलाईन डिलीवरी ऑर्डर का सामान और नकदी चोरी करने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को चोरी किया गया सामान और नकदी भी बरामद हुआ है। इस चोरी को अंजाम देने वाला फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने वाला टीम लीडर ही निकला।
हेलमेट पहनकर 1 अक्टूबर को की थी चोरी
जानकारी के मुताबिक 5 अक्टूबर को थाना सेक्टर-58 में केस दर्ज कराया गया था कि फ्लिपकार्ट ऑफिस ए-2, सेक्टर-57, नोएडा के कैशियर सीकेश और कम्पनी के तीन अन्य कर्मचारी नवीन, मोनू, दीपक ने 1 अक्टूबर की रात्रि में ऑफिस का ताला लगाकर गये थे। रात्रि शिफ्ट के कर्मचारी ऑफिस आया तो उसे शटर खुला मिला। इसके साथ अन्दर देखा कि लॉकर में रखा कैश गायब है। कैमरे चेक करने पर दो व्यक्ति हेलमेट लगाकर ऑफिस में घुसते व कैश चोरी कर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिकायत पर थाना सेक्टर -58 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
आरोपियों के कब्जे से कैश और सामान बरामद
इसी कड़ी में मंगलवार थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से बी ब्लाक पार्क के पास सेक्टर-58 चोरी करने वाले सिकेश, रविन्द्र यादव और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए 4,05,230 रूपये व 9 सिपमेन्ट बॉक्स बरामद हुये हैं।
कैश देखकर कर्मचारी को आ गया था लालच
पुलिस की पूछताछ में सिकेश ने बताया कि 'मैं ए-2 सेक्टर 57 फ्लिपकार्ट कम्पनी मे नौकरी करता हूं. मै टीम लीडर हूं और कैश लेन का काम मैं ही देखता हूं। रविवार के दिन दो-दिन का कैश ज्यादा हो जाता है, कम्पनी मे लॉकर का कोड ज्यादातर लड़कों के पास होता है। इसलिये मुझे लालच आ गया, मैंने अपने दोस्त रविन्द्र यादव व अंकित कुमार को भी लालच देकर 1 को तीनों ने फ्लिपकार्ट की कम्पनी से बाहर की चाबी व लाकर का कोड नम्बर से कैश व डिलेवरी का सामान चोरी कर लिया था।
Noida: थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीनने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4 मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है।
ड्यूटी जा रहे व्यक्ति का छीना था मोबाइल
गौतमबुद्ध नगर पुलिस मीडिया के अनुसार रविवार को एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि 19 अक्टूबर को वह वह ड्यूटी जा रहा था. रात्रि में करीब 09.45 बजे के लगभग सुब्रोज कम्पनी के पास सड़क पर दो अज्ञात लड़कों ने उसके फोन पर झपट्टा मार छीन लिया। शिकायत के आधार पर थाना फेस 2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
सूनसान जगह पर करते थे छिनैती
थाना फेस 2 पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल नंबर की लोकेशन से ट्रेस कर मोनू, बादल को सोमवार को सेक्टर 81 स्थित भूडा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से छीने हुए 4 मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है। पकड़े झपट्टामारों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सूनसान जगह को देखकर राह चलते हुये व्यक्तियों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेते है। ये सभी मोबाइल उन्होंने छीने हुए हैं।
Noida: थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मोबाईल चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी के 6 मोबाईल फोन बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने रविवार को डी पार्क के पास 1 मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार किया गया है।
सेक्टर 59 से चोरी किया था आईफोन
जानकारी के मुताबिक कर्मवीर मण्डल उर्फ कर्मा शातिर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में मौका पाकर राह चलते व्यक्तियों से उसका मोबाइल चोरी कर लेता था। पुलिस की पूछताछ में कर्मवीर ने बताया कि 27 अगस्त को आईजोन सेक्टर 62 के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी से एक मोबाइल चोरी किया है, इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज था। अन्य मोबाईल अलग-अलग जगहों से चोरी किया है। करीब 10-12 दिन पहले आईफोन को सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास बने शौचालय से चोरी किया था। इसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज है।
Noda: नोएडा पुलिस ने वाहन चोर गैंग पर्दाफाश किया है। गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए चोर नोएडा एनसीआर में वाहन चोरी करके सस्ते दामों में दूसरों को बेच देते थे।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 54 के पार्क के पास अनुज और कुनाल व रिशाब को गिरफ्तार किया है। तीनों वाहन चोरी करने के फिराक में थे। पुलिस को इनके पास से अवैध 2 चाकू, चोरी की एक बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है। गिरफ्तार चोरों ने सेक्टर 54 के पार्क के पास से बाइक चुराई थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सुनसान इलाका और मार्केट में रेकी करते थे। इसके बाद मौका पाते ही बाइक चुरा लेते थे।
Noida: घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, चार मोबाइल और 32 सौ रुपये नगद बरामद किये गये हैं।
रेकी कर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
सेक्टर 20 थाना पुलिस ने निठारी गांव के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीन आरोपी पहले घरों की रेकी करते थे, फिर उस घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजू, साहिल और अल्ताफ के रूप में हुई है। तीनों दोस्त बताए जा रहे हैं।
Noida: सेक्टर 39 थाना पुलिस ने पैदल घूम-घूम कर सुनसान इलाके में सूने पड़े फ्लैट और घरों से चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। नोएडा जिला अस्पताल परिसर में भी चोरी हुई को गिरफ्तार हुए चोर ने अंजाम दिया था।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 39 थाना पुलिस ने जिला अस्पताल परिसर में बनी बिल्डिंग में रह रहे सीएमओ के फ्लैट से 40 हजार रुपये और नगदी समेत अन्य सामान चोरी हो गए थे। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजकीय डिग्री कॉलेज के पास से सुमिर शर्मा को गिरफ्तार किया है।
सुमिर ने जिला अस्पताल परिसर में चोरी के साथ अन्य जगह चोरी करने की वारदात को कबूला है। पुलिस को सुमिर शर्मा के कब्जे से चोरी के 10 लैपटॉप, 4 मोबाइल, 1 सोने की टिकली व 1 टैब, लैपटॉप चार्जर बरामद हुआ है।
Noida: थाना सैक्टर-58 नौकर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर डूप्लेक्स में ताला तोड़कर नकदी व सोने की ज्वैलरी की चोरी की थी। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए 42 लाख रूपये, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट, होन्डा सिविक कार, चोरी करने के उपकरण सहित चार चोरों को डी पार्क के पास सेक्टर-62 से गिरफ्तार किया है।
4 नवंबर की रात को हुई थी चोरी
बता दें कि 4 नवंबर को थाना सैक्टर-58 सूचना दी गई कि डुपलेक्स नं0 22 शिवालिक सेक्टर 61 में दीवाली के उपलक्ष में कुछ कीमती सामान और कैश रखा था। जिसकी देखभाल के लिए गार्ड राम बहादुर और केयर टेकर धीरेंद्र सिंह के रूप में रखा गया था। 4 नवंबर को करीब 6 बजे राम बहादुर द्वारा मालिक को फोन पर सूचित किया गया कि रात 2 बजे से सुबह 5 के बीच अज्ञात लोगों द्वारा ऊपर के कमरे में रखा हुआ कीमती सामान, कैश दरवाजा तोड़कर चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
ड्राइवर और चपरासी ने मिलकर बनाई थी योजना
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि शेर बहादुर थापा यूफ्लेक्स कंपनी सेक्टर 4 नोएडा में चपरासी है। रंजीत यूफ्लेक्स कंपनी में ड्राइवर है। यूफ्लेक्स कंपनी का डुप्लेक्स शिवालिक 22 सेक्टर 61 नोएडा में गेस्ट हाउस है। जहां पर हम दोनों आते जाते रहते हैं। दिवाली के लिए कंपनी ने गिफ्ट देने के लिए कैश व ज्वैलरी गेस्ट हाउस में रखी थी, इसके बारे में हम दोनों को जानकारी थी। हम दोनों ने प्लान किया की चोरी की जाए। शेर बहादुर ने बताया कि 'मैं पूर्व में जेल गया था, तो वहां पर मेरी दोस्ती फरमान व रोहित से हो गई थी। उन्होंने बताया था कि हम मकान में ताले तोड़कर चोरी करते हैं। हम दोनों ने फरमान व रोहित से बात की कि कैश और ज्वेलरी है चोरी करना है पकड़े नहीं जाएंगे, यह हमारी जिम्मेदारी है।
चोरी में एक महिला को भी किया था शामिल
पकड़े गए फरमान व सचिन, रंजीत व शेर बहादुर चारों ने एक राय में बताया कि रोहित ने चोरी की योजना के लिए हम चारों को अपनी दोस्त गीता चौधरी पत्नी श्योराज सिंह निवासी बुलंदशहर को बुलाया। गीता चौधरी के साथ मिलकर चोरी करने की योजना बनाई। इस योजना में रोहित ने अपने दो साथी और बुलाए, जिनके नाम पते की हमें जानकारी नहीं है। रोहित उन्हें बाबा बाबा कहकर बात कर रहा था। गीता चौधरी ने कहा था कि मेरा भी चोरी के माल में बराबर का हिस्सा रहेगा, तो हम सब लोग गीता चौधरी को बराबर का हिस्सा देने के लिए तैयार हो गए थे।
पांच लोग चोरी अंदर करने गए और बाकी बाहर थे
योजना के अनुसार ड्राइवर रंजीत ने हमें सेक्टर 61 में वह मकान दिखा दिया, जिसमें चोरी करनी थी। शेर बहादुर व ड्राइवर ने पूरी बात समझाई कि मकान पर दो आदमी रहते हैं, जो रात में पीकर सो जाते हैं। योजना के अनुसार दिनांक 3/4 नवंबर की रात्रि में सेक्टर 61 के मकान पर पहुंचे। मकान के अंदर रोहित, सचिन, फरमान व दो अन्य गए। जबकि ड्राइवर रंजीत, शेर बहादुर और गीता चौधरी मकान के बाहर रहे। सचिन व फरमान ने बताया कि हमने मकान के ताले तोड़े, लॉक तोड़ा तो वहां पर कैश और ज्वेलरी मिली, जिसे लेकर हम लोग बाहर आ। ड्राइवर रंजीत, गीता चौधरी व शेर बहादुर को गाड़ी में बैठकर पूरा माल चेक कराया, पैसे गिने नहीं थे। चोरी करने के बाद हम लोग वहां से हटकर आगे आ गए थे और आपस में बातचीत की कि पैसा बाद में बाटेंगे। रोहित, गीता चौधरी व दो अन्य बोले कि ज्वेलरी हम ले जा रहे हैं। कैश तुम लोग ले जाओ। हम ज्वेलरी को बेचकर कैश को लेकर आएंगे। तब पैसा बराबर बराबर बांट लेंगे।
पैसे बांटते ही गिरफ्तार हुए शातिर
ज्वेलरी में गोल्ड के 10 लोकेट थे जो काफी भारी थे। योजना के अनुसार रोहित गीता चौधरी व उसके दो अन्य साथी गोल्ड लेकर चले गए। कैश जो चोरी किया था उसे हम लोगों ने गिना था जो 42,00,000 रुपए थे। जिसे फरमान और सचिन लेकर चले गए थे। हम लोगों ने हिस्सेदारी करने के लिए रोहित व गीता से संपर्क करने के काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं हो पाया। इस शेर बहादुर और रंजीत पैसे बांटने के लिए कह रहे थे। इसीलिए हम चारों आज चोरी के रुपए को बांट लिए थे। फरमान ने 2,00,000/- रूपए ज्यादा रखे थे। कहा था कि मैंने ज्यादा मेहनत की है, हम लोगों ने चोरी के पैसे बांटे ही थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024