नोएडा: 8 दिन बाद ESI हॉस्पिटल से गायब नवजात शिशु की पुलिस ने तलाश कर ली है। नवजात की चोरी करने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 300 सीसीटीवी को खंगालने के बाद पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी।
परिवार के तानों से बचने के लिए महिला ने बच्चे को चुराया
आरोपी महिला ने बताया कि उसे बच्चा नहीं था। जिसके चलते उसके ससुराल वाले उसे ताना मारते थे। जिससे वो परेशान होकर इस वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग बनाई और बच्चे के चोरी का गलत कदम उठाया। वहीं बच्चा मिलने के बाद पुलिस कमीश्नर लक्ष्मी सिंह परिवार का हालचाल जानने पहुंचीं । जहां परिवार वालों ने पुलिस कमिश्नर का आभार जताया।
नवजात की तलाश में जुटी थी 7 टीम
सेक्टर-24 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल से नवजात को महिला ने चुराया था। जिसके बाद उसके परिजनों का हाल बेहाल था। शुरू में नवजात की तलाश के लिए 2 टीम को तैनात किया गया था। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने 7 टीमों का गठन किया। जिन्होंने नवजात को तलाशने के लिए दिन रात एक कर दिया। इस दौरान पुलिस को 8 दिन लग गये। चोर तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम को लगभग 300 सीसीटीवी को खंगालना पड़ा।
नोएडा: ATM मशीन काटकर पैसे निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। जिनके पास एटीएम काटने के उपकरण एक सिलेंडर, छोटा एलपीजी, एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर, लोहा काटने की आरी, अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ फर्जी नंबर प्लेट बरामद किए गये हैं।
रेकी कर वारदात को देते थे अंजाम
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो पहले एटीएम की रेकी करते थे, जिसके बाद गैस कटर, पाइप, पेचकस के सहारे एटीएम को खोलकर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बताया कि वो नोएडा में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटने के लिए वो पहुंचे थे, लेकिन लोगों के पहुंच जाने पर वो सामान छोड़कर वहां से फरार हो गये।
जब्त किये गये सामान के सहारे आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जब्त किये गये सामान का सहारा लिया। जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।
नोएडा: सेक्टर-51 में चोरों ने दिनदहाड़े एक डिलिवरी ब्वॉय को अपना निशाना बनाया। चोर डिलिवरी ब्वॉय की बाइक से पार्सल चुराकर फरार हो गये। वारदात सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर-51 में उस वक्त हुई, जब डिलिवरी ब्वॉय पार्सल पहुंचाने ग्राहक के घर जा रहा था।
चोरों से भिड़ा डिलिवरी ब्वॉय
जब चोर पार्सल चुराकर भागने लगे तो डिलिवरी ब्वॉय ने हिम्मत दिखाकर उनका पीछा शुरू कर दिया। डिलिवरी ब्वॉय ने चोरों को पकड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे। इस दौरान डिलिवरी चोटिल भी हो गया।
NOIDA: सेक्टर-39 थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसे तरीके को इस्तेमाल करता था। जिससे किसी को उन पर शक ना हो। ये गैंग सूट बूट पहनकर पहले बंद पड़े मकानों की रेकी करते थे। फिर उसमें चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने गिरोह से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जिनकी तलाश जारी है।
बंद पड़े मकानों को बनाते थे निशाना
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों इस गैंग ने एक बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायत के बाद लगातार पुलिस इस गिरोह का खुलासा करने में जुटी थी। इस घटना के खुलासे के लिए और आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीम ने 12 CCTV फुटेज को खंगाला। जिसके बाद पुलिस इस गिरोह तक पहुंची। ADCP शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों पर लगभग 50 चोरी के मुकदमें पहले से दर्ज हैं।
आरोपियों के पास से ये सामान जब्त
पकड़े गये आरोरियों के पास से चोरी किये गये सामान को जब्त किया जा रहा है। फिलहाल आरोपियों के पास से 7 तोले सोने की चेन, चोरी के उपकरण, तमंचा, वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली गई है। गिरोह के दूसरे सदस्यों को पकड़ने के लिए पूछताछ जारी है।
Noida: थाना बीटा क्षेत्र में मकान मालिक के घर से लाखों रुपए चोरी करने वाली नौकरानी और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
14 लाख रुपये से अधिक बरामद
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा घर में चोरी करने वाली घरेलू सहायिका को उसके पति के कब्जे से चोरी किये 15,40,000 रूपये, दो पासबुक, दो मोबाइल, एक बैग व एक लेडीज पर्स बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक 18 अगस्त को पूर्वांचल रॉयल सिटी के मालिक ने तहरीर दी थी। जिसमें आरोप लगाया था कि उनके फ्लैट में वर्षों से नौकरानी के रूप में कम कर रही महिला ने अलग-अलग दिन में 23 लाख 50 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गई है।
23.50 लाख रुपये चोरी कर हो गई थी फरार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश में जुट गई थी। थाना बीटा-2 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को चोरी करने वाली ममता व उसके पति राजेन्द्र को गिरफ्तार किया है।जो की प्रजापति मोहल्ला निकट दनकौर रेलवे स्टेशन खैरली हाफिजपुर थाना दनकौर के रहने वाले हैं।
Greater Noida: दादरी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे रहे हैं. ताजा मामला दादरी के आदर्श नगर का है. यहां पर घर के सामने खड़ी गाड़ी को दो चोर चंद मिनटों में चोरी करके ले गए. यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घर के सामने से चुराई कार
वाहन मालिक राहुल गुप्ता ने बताया कि बीती 19 तारीख की रात के समय वो अपनी कार स्विफ्ट डिजायर को हर रोज की तरह घर के सामने खड़ी करके अंदर चले गए. जब वह 20 अगस्त की सुबह अपने काम पर जाने के लिए बाहर आए तो देखा कि कार मौजूद नही हैं. इसके बाद पास में लगें सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद जानकारी हुई कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आये और उनकी गाड़ी को चोरी करके ले गए. इसके बाद इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी गई.
सीसीटीवी में कार चोरी करते हुए दिखे चोर
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है और सीसीटीवी भी चेक किया है. वहीं, थाना प्रभारी सुजीत कुमार का कहना है कि थाने पर मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायगा.
NOIDA: सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था भी भगवान भरोसे ही है। चोर जिला अस्पताल में आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। जिला अस्पताल परिसर में बने डॉक्टर्स के फ्लैट में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने एक साथ चार फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के फ्लैट से चोरी
चोरों ने एक साथ चार फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने डॉक्टर्स के फ्लैट से लाखों के कैश, लैपटॉप उड़ा दिए। जिला अस्पताल परिसर में हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिला अस्पताल परिसर में हुए चोरी की सूचना सीएमएस रेणु अग्रवाल ने दी।
Noida: योजना बनाकर घरों में नौकर बनकर काम करते समय चोरी करने वाले पति-पत्नी को थाना फेज टू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के पैसे भी बरामद हुए हैं।
थाना पेज 2 में 16 अगस्त को शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि नौकरानी सोनिया खान ने अपने पति हाफिज के साथ मिलकर उसके लॉकर में रखें 10 लाख रुपए चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी।
पश्चिम बंगाल से दो आरोपी गिरफ्तार
नोएडा पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक जांच पड़ताल के बाद राजू खान और गौरी मंडल का नाम सामने है। इसके बाद थाना फेस 2 पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर राजू और गौरी को पश्चिम बंगाल में स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।
सोनिया ने मालिक के खाने में नशीली चीज मिला दिया था
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनके रिश्तेदार सोनिया खान और उसके पति हफीज खान मामा मोहीदुल मिलकर एक योजना बनाई थी। सोनिया सेक्टर 93 सिल्वर सोसाइटी में जहाँ नौकरी करती है उसके मालिक के पास काफी मात्रा में पैसे रहते हैं ।
राजू और गौरी ने बताया कि 13 अगस्त को सोनिया ने मकान मालिक के खाने में नशीली चीज मिला दी जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद हफीज खान ने मौके का फायदा उठाकर मालिक की लॉकर से करीब 10 लख रुपए चोरी कर लिए।
योजना के अनुसार सभी बेंगलुरु आए
इसके बाद हम सभी एकत्रित होकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। योजना के अनुसार योजना के अनुसार वहां से हम सभी मामा मोहीदुल के घर बैंगलोर आ गए। यहां दो दिन रुकने के बाद वह अपने गांव झूठ कब मरी थाना मोबारी आ गए। जबकि सोनिया वहां पर पश्चिम बंगाल में ही अलग हो गए। राजू और गोरी ने बताया कि उनके हिस्से में ₹100000 आए थे। पुलिस ने दोनों की निशानी पर ग्राम गधा सेक्टर 93 नोएडा से 70000 रुपए बरामद कर लिए हैं जबकि शेष पैसे आरोपियों ने खर्च कर दिया।
Noida: गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस ने थाना सेक्टर-20 और फेस-1 के सयुंक्त ऑपरेशन में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय दद्दू गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड शाकिब उर्फ दद्दू सहित 8 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शातिरों के नाम मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मोनू उर्फ जमशेद, मोहम्मद फरनाम, राशिद उर्फ काला, मोहम्मद शाहिवजादा, साकिब उर्फ गद्दू, रोहित मित्तल और रंजीत सिंह हैं। पुलिस टीन ने इन सभी को सपबैल तिराहा सेक्टर-18 से गिरफ्तार किया है।
चोरों के कब्जे से 10 लग्जरी कार और असलहा बरामद
पुलिस ने शातिरों के कब्जे से चोरी की गई 20 लग्जरी कार बरामद की हैं। साथ ही 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस 32 बोर, 3 तमंचे और 3 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। इसके अलावा चोरों के पास से गाड़ियों को चोरी करने वाले तमाम उपकरण बरामद किए हैं।
प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट हैं चोर
पकड़े गए सतिर हाईटेक्निक प्रोग्रामिंग तकनीक की सहायता से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गैंग का सदस्य मो. फरमान और राशिद काला कारों की चाबी की प्रोग्रामिंग का एक्सपर्ट है। ये लोग ड्राईवर साईड का शीशा तोड़ देते थे। इसके बाद कनेक्टिंग केबल के माध्यम से कार की एक “REMOTE KEY” तैयार करके कार को स्टार्ट कर लेते थे। घटना को अंजाम देने के दौरान गैंग के अन्य सदस्य आसपास के इलाकों में नजर रखते थे। किसी प्रकार का खतरा महसूस होने पर बैंक के सदस्य साथियों को अलर्ट कर देते थे।
फर्जी दस्तावेज बनाकर कई राज्यों में बेंचते गाड़ियां
शातिर गैंग के सदस्य चोरी की गई गाड़ियो के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें दिल्ली, पंजाब, जयपुर, हैदराबाद जैसे स्थानों पर बेंचते थे। दूसरे राज्यों में गाड़ियों को भेजने के लिए गैंग के लोग अपने अन्य साथियों की मदद लेते थे।
Noida: सेक्टर 39 पुलिस अपनी गाड़ी में बैठ कर लूटपाट करने वाले दो साथी बदमाशों की गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।
गिरफ्तार एक आरोपी नाबालिग
दरअसल 24 सितंबर को सेक्टर 37 दादरी रोड के पास से गाड़ी में बैठकर कई लोगों से लूटपाट की गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश में थी। इसी कड़ी में सेक्टर 39 पुलिस ने आदित्य खारी, अंशुल और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है।
ज़ूम ऐप से चार पहिया वाहन किराये पर लेते थे शातिर
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14, 18, 21 सितंबर को सेक्टर 37 चौराहे से अपनी गाड़ी में बैठाकर नगदी और मोबाइल लेकर पेटीएम से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए थे। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह लोग जूम एप के माध्यम से 24 घंटे के लिए गाड़ी रेंट पर लेते हैं। इस गाड़ी में दिनभर घूमते फिरते हैं और मस्ती करते हैं। इसके बाद रात्रि में इस गाड़ी में नोएडा समेत अलग-अलग स्थान पर राह चलते व्यक्तियों को सवारी के रूप में बैठा लेते हैं। इसके बाद रास्ते में ले जाकर सवारी से जबरदस्ती जब से रुपए और एटीएम से लेते हैं। इसके साथ ही तमंचा निकाल कर एटीएम मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से सारे रुपए निकाल लेते हैं। आरोपियों ने बताया जिस दिन उन्हें गाड़ी नहीं मिलती है तो वह चोरी की बाइक से लूट करते हैं।
13 मोबाईल, कार और नगदी बरामद
पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से तमंचा, ₹31000, चोरी की 13 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कर बरामद हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024