Greater Noida: क्या आपने भी सेकेंड हैंड बाइक खरीदी है। बाइक खरीददते वक्त आपने उसकी जांच पड़ताल कर ली है। नहीं की तो जरूर करवा लें, कहीं आपकी बाइक चोरी की तो नहीं। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ऐसे ही बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। चोरों का ऐसा गैंग जो आपकी बाइक चोरी कर आपके बीच के ही किसी व्यक्ति को बेच देता था। बीटा-टू थाना पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 9 बाइक बरामद की गई है।
कैसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम
बीटा-टू थाना पुलिस ने गोल चक्कर के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास चोरी के 9 बाइक को जब्त किया गया है। ये गैंग पहले इलाके की रेकी करते थे। फिर वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। ये वाहन चोर चुराए गए बाइक की चेचिस और इंजन बदलकर लोगों को बेच देते थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024