Noida: चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग को लेकर जहां पूरे देश में दुआओं और प्रार्थना का दौर जारी था। वहीं पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए व्रत रखा और अपने घर में बने मंदिर में पूजा अर्चना की। बुधवार शाम 6:04 पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद सीमा हैदर ने परिवार के साथ मिलकर जश्न मनाया।
इसके बाद एक वीडियो जारी किया। वीडियो में सीमा हैदर कह रही है कि जय श्री राम आज उनका हिंदू देवी देवताओं पर और विश्वास बढ़ गया है । उन्होंने कहा, पीएम मोदी का सपना पूरा हुआ और देशवासियों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई । सीमा ने कहा कि वह अपना व्रत खोलेंगी और भगवान को धन्यवाद कहूंगी।
बता दे की सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची से अपने प्रेमी सचिन के पास चार बच्चों के साथ पहुंची हैं। नोएडा में सीमा अपने चार बच्चों के साथ सचिन मीणा के घर में रह रही हैं। इसके साथ ही भारत सरकार से पाकिस्तान ना भेजने की लगातार मांग कर रही हैं । फिलहाल सीमा को लेकर देश के एजेंसियां जांच पड़ताल कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024