ग्रेटर नोएडा: बाइक बनाने वाली कंपनी यामहा की बस पलटने से कई कर्मचारी घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब शिफ्ट ख़त्म होने के बाद कर्मचारियों से भरी बस उन्हें छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ़्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 30 यात्री घायल हो गए।
तेज रफ्तार के चलते हादसा
बताया जा रहा है जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बस की रफ्तार तेज थी। अनियंत्रित होने के चलते बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 38 कर्मचारी सवार थे। ये हादसा ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सुरजपुर पनवेल रोड पर हुआ।
स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू
हादसा इतना भयंकर था कि तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल कर्मचारियों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ग्रेटर नोएडा: तेज बारिश के चलते हादसे की भी खबरें सामने आने लगी हैं। ग्रेटर नोएडा में मकान गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक रात करीब 12 बजे जेवर कस्बे में एक कच्चा मकान बारिश के चलते गिर गया। जिसमें 42 वर्षीय सतवीर, उनकी पत्नी अनुराधा और उनका बेटा नितिन उस मकान के नीचे दब गये। इस हादसे में सतवीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक का बेटा और उसकी पत्नी घायल हो गए।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024