करोड़ों के भूमि घोटाले में शामिल ईनामी लेखपाल गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

ग्रेटर नोएडा: Greater noida करोड़ों के चिटहेड़ा भूमि घोटाले Land mafia में दादरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे लेखपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लेखपाल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जिसे पुलिस ने जेवर से गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, साल 1997 में भूमाफिया यशपाल तोमर और उसके गैंग ने चिटहेड़ा गांव में एससी और पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखने वाले किसानों से जमीन के पट्टे हड़प लिये थे। आरोप है कि भूमाफिया ने ना सिर्फ किसानों के जमीन हड़पे बल्कि उनसे मारपीट और गाली गलौच भी की। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई।

लेखपाल भी भूमाफिया के साथ था शामिल

साल 2023 के मार्च महीने में एक बड़ा भूमि घोटाला पुलिस के संज्ञान में आया था। आरोप है कि लेखपाल शीतला प्रसाद ने भूमाफिया यशपाल तोमर के साथ मिलकर करोड़ों रुपये का भूमि घोटाला किया था। आरोपी शीतला प्रसाद मूल रूप से भदोही जिले के शीतामढ़ी का रहने वाला है। चिटहेड़ा भूमि घोटाले में पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। तब से आरोपी शीतला प्रसाद फरार चल रहा था।

जांच में आरोप सही मिलने के बाद कार्रवाई

आरोप है कि भूमाफिया ने जमीन को हड़पकर उसे ऊंची कीमत पर बेंच दी थी। इस मामले में पीड़ित किसानों की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने पूरे मामले की जांच की थी। रिपोर्ट के आधार पर यशपाल तोमर और उसके गर्गों के खिलाफ दादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने भूमि घोटाले में दर्ज मुकदमों की जांच के लिए एसआईटी SIT बनाई थी।

By Super Admin | July 20, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1