मामूली बात पर हॉस्टल में मारपीट और तोड़फोड़ मचाने वालों पर कार्रवाई, 11 गिरफ़्तार

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध युनिवर्सिटी के जिम्स हॉस्टल में मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में कार्रवाई हुई है। पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सिक्योरिटी गार्ड्स पर आरोप है कि उन्होंने हॉस्टल में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की थी। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है।

मारपीट में 26 छात्र घायल

सुरक्षाकर्मियों ने ना सिर्फ छात्रों के साथ मारपीट की, बल्कि उनके वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। लाठी डंडे लेकर सिक्योरिटी गार्ड्स ने पहले छात्रों के कमरे में घुसकर उन्हें पीट और उसके बाद उनके वाहनों को भी तोड़ दिया।

सिगरेट पीने पर बवाल

सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि छात्रों को जब हॉस्टल परिसर में सिगरेट पीने से मना किया गया, तो उनके साथ कुछ छात्रों ने बदसलूकी की थी। जिसके बाद पूरा मामला भड़का। फिलहाल घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जिसमें 4 छात्रों को गंभीर चोटें आईं हैं। साथ ही सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है।

By Super Admin | June 05, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1