Greater Noida: स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी है। गंदगी को दूर करने के उद्देश्य से चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान आज देश के सबसे सफल अभियानों में से एक माना जाता है। कई बड़े शहर और जगहों पर स्वच्छ भारत अभियान के चलते गंदगी का नामो-निशान नहीं है। लेकिन आज हम आपको ग्रेटर नोएडा सेक्टर बीटा-1 में मंदिर के सामने लगे गंदगी के अंबार की जानकारी देने वाले हैं।
सेक्टर बीटा-1 और रामपुर जागीर में कूड़े का अंबार
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। रामपुर जागीर की हालात भी इससे अलग नही है। यहां पर दिखाई गई तस्वीर से साफ समझा जा सकता है, ये गंदगी एक-दो दिन की नहीं, बल्कि लगातार फैलाई गई है। जिसपर प्राधिकरण ने किसी प्रकार को ठोस कदम नहीं लिया है।
मंदिर के पास फैली गंदगी
सेक्टर बीटा-1 में फैली इस गंदगी से लोग परेशान है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि ये कूड़ा किसी सामान्य जगह नहीं, बल्कि एक मंदिर से पास फैला हुआ है। मंदिर का परिसर इस कूड़े से महज चंद कदमों की दूरी पर है। लेकिन भक्त इस गंदगी के पास से गुजरकर मंदिर जाने के लिए मजबूर है।
प्राधिकरण के दावों की खुली पोल
प्राधिकरण की तरफ से नोएडा और ग्रेटर नोएडा को साफ-सुथरा रखने के दावे किए जाते हैं। लेकिन मंदिर जैसी जगह के पास फैली इतनी गंदगी कहीं न कहीं प्राधिकरण के दावों की पोल खोलती है।
बारिश के चलते हुई बुरी हालात
इस कूड़े की वजह से आस-पास के लोग बेहद परेशान है। तो वहीं, बारिश की वजह से ये गंदगी और भी ज्यादा फैल रही है। इससे बदबू भी पूरे इलाके में फैली है। लोगों का बगल से गुजरना मुश्किल हो रहा है। इस सब के साथ ही अब चिंता की वजह ये भी है कि इस गंदगी की वजह से संक्रमण फैल सकता है।
वायरल हो रहा वीडियो
इस गंदगी का वीडियो भी अब काफी वायरल हो रहा है। मंदिर से पास फैले कूड़े को लेकर लोग परेशान है, तो वीडियो में भी गंदगी को लेकर प्राधिकरण के दावों पर सवाल उठाया गया है। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश को साफ करने की बात पर भी प्राधिकरण से जवाब मांगा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लोगों ने इसकी कई बार शिकायत की है, लेकिन प्राधिकरण की ओर से कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। लोग मंदिर के पास फैले कूड़े को देखकर काफी हैरानी जता रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024