नव-नियुक्त अध्यक्ष से मिली नेफोमा टीम, हाउसिंग सोसाइटियों की इन समस्याओं को लेकर कराया अवगत

GREATER NOIDA WEST: उत्तर प्रदेश के नव-नियुक् रेरा अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी से नेफोमा की टीम ने मुलाकात की। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा के अध्यक्ष से मिलकर उन्हें फ्लैट-बायर्स की समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी को बधाई देते हुए गौतम बुद्ध नगर में फ्लैट बॉयर्स की कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिसमें रुद्रा केबिनोज, गुलशन बेलिना, रेडिकोन वेदांतम, शुभकामना सिटी समेत कई सोसायटीज़ की समस्याओं पर चर्चा भी की।

इन समस्याओं से करवाया अवगत

गौतमबुद्ध नगर जिले में हजारों फ्लैट निवासियों की रजिस्ट्री अटकी हुई है। जिससे उन्हें उनका मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। कई सोसाइटी में काम ठप है, जिसके चलते हजारों फ्लैट निवासी पिछले 12 साल से अपने फ्लैट के इंतजार में हैं। कई ऐसी हाउसिंग सोसाइटी हैं, जहां पर फ्लैट तो बॉयर्स को मिल गए लेकिन बिल्डर की तरफ से मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। सोसाइटी में गदंगी का अंबार है, बेसमेंट में पानी भरा हुआ है।

सोसाइटीज का स्ट्रक्चर ऑडिट कराना जरूरी

साथ ही नेफोमा की टीम ने सोसाइटीज़ का स्ट्रक्चर ऑडिट कराए जाने की भी मांगकी। बिल्डर्स द्वारा मनमाने ढंग से OC/CC प्राप्त की गई है। जबकि सोसायटी में न फायर सिस्टम काम करते है न एसटीपी और न ही लिफ्ट का सही रख रखाव होता है। मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, सदस्य अजय कुमार, अविनाश सिंह, अमित कुमार, आशीष बंसल, अनीता बासु, रफी अहमद शामिल रहे।

By Super Admin | August 18, 2023 | 0 Comments

लाखों की जमा पूंजी लगाई, अब हक के लिए धूप और बारिश में प्रदर्शन को मजबूर दर्जनों सोसाइटी के हजारों ख़रीददार

GREATER NOIDA WEST: फ्लैट्स की रजिस्ट्री और सोसाइटी में फैले समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दर्जनों प्रोजेक्ट के हजारों बॉयर्स परेशान हैं। आए दिन बॉयर्स अपनी समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। अपने जीवन भर की कमाई लगाने के बाद बॉयर्स अब धूप और बारिश में भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौराहे पर 14 अलग-अलग सोसाइटी में रहने वाले बॉयर्स पहुंचे और उन्होंने बिल्डर और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की।

बारिश के बीच बॉयर्स का धरना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (GREATER NOIDA WEST) के परेशान घर ख़रीदारों ने अपना विरोध प्रदर्शन 39वें रविवार को भी जारी रखा। भारी बारिश के बीच फ्लैट्स खरीददार खुले आसमान के नीचे अपनी आवाज उठाते रहे। घरों की रजिस्ट्री और पज़ेशन देने की मांग को लेकर बॉयर्स ने प्रदर्शन किया।

अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग

घर खरीददारों ने पूछा अमिताभ कांत के जी-20 में बनाए घोषणा पत्र को पूरी दुनिया ने माना फिर रियल एस्टेट पर उनकी रिपोर्ट के आधार पर काम क्यों नहीं हो रहा है। खरीददारों ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनके रुके हुए प्रोजेक्ट को लेकर दिए रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में क्यों डाला गया है? उसपर कोई निर्णय क्यों नहीं हो रहा है। फ्लैट खरीददारों ने कहा कि अगर सरकार आज भी चाहे तो रीयल एस्टेट प्रोजेक्टों को शुरु कर, घरों की रजिस्ट्री शुरु करवाकर राजस्व जुटा सकती है। बस सरकार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ग़लत जानकारियों से बचने की ज़रूरत है। आंदोलन में अग्रिम भूमिका निभा रहे नेफोवा के वरिष्ठ सदस्य दीपांकर कुमार, इंद्रीश गुप्ता, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, अनुराग खरे और राजकुमार राठौड़ ने कहा कि हम शांतिपूर्ण आवाज़ उठाते रहेंगे, जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी।

By Super Admin | September 11, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1