GREATER NOIDA WEST: आम्रपाली ड्रीम वैली में निर्माणाधीन बिल्डिंग में पैसेंजर लिफ्ट हादसे में अब तक 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है। अभी भी एक मजदूर घायल बताया जा रहा है। शुक्रवार हुए हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे थे। घायलों में चार मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन में हरकत में दिख रहा है।
सेफ्टी मानकों के पालन का निरीक्षण
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लिफ्ट हादसे के बाद निर्माणाधीन इमारतों में चेकिंग के निर्देश दिए हैं। जिले में चल रहे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का बारीकी से इंस्पेक्शन किया जाएगा। अगर किसी भी प्रोजेक्ट में लापरवाही मिली, तो वहां पर तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024