कार चालक ने साइकिल सवार व्यक्ति को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल


Greater Noida West: बिसरख थाना क्षेत्र स्थित पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी के पास बुधवार सुबह ही सड़क हादसा हो गया। यहां कर की टक्कर से साइकिल सवार एवं गंभीर रूप से घायल हो गया।

पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी के पास हुआ हादसा


पुलिस के अनुसार पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी के पास बने कट से रोजा जलालपुर निवासी राकेश कुमार साइकिल पर सवार होकर रोड क्रॉस कर रहे थे। तभी कर के सामने आकर राकेश घायल हो गए।

कार चालक ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

वहीं कार में सवार पांच लोग बाल बाल बच गए। जबकि कर का शीशा टूट गया और बोने भी डैमेज हो गया। पुलिस ने बताया कर चालक प्रिंस ने अपनी कार में घायल साइकिल सवार को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | September 20, 2023 | 0 Comments

बिल्डरों के भ्रष्टाचार का एक और सबूत... बाल-बाल बचा पूरा परिवार

Greater Noida West को यूं ही मुश्किलों का शहर नहीं कहा जाता है। यहां बिल्डरों की लापरवाही का खामियाजा आए दिन लोगों को भुगतना पड़ जाता है। ताजा मामला लॉ रेजीडेंसिया सोसायटी का बताया जा रहा है। जहां एक फ्लैट में छत के छज्जा गिरने का वीडियो सामने आया है। वैसे ये पहली दफा नहीं है, यहां पहले भी इस तरह का हादसा हो चुका है।

क्या है पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक फ्लैट का प्लास्टर गिरने का वीडियो सामने आया है, ये वीडियो लॉ रेजीडेंसिया सोसायटी का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस फ्लैट में कुछ देर पहले ही रहने वाले परिवार के सदस्य खाना खाकर उठे थे। थोड़ी देर बाद ही हॉल में रखे डाइनिंग टेबल पर प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अगर प्लास्टर के नीचे अगर कोई आ जाता तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था। सोसायटी निवासियों की माने तो लॉ रेजीडेंसिया में पहले भी छत का प्लास्टर गिर चुका है। जिससे ये बात तो तय है कि इस सोसायटी को बनाने में किस कदर घटिया मटैरियल का इस्तेमाल किया गया है।

By Super Admin | February 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1