Greater Noida West से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर दबंगों ने ना सिर्फ होटल के बाहर खड़े वाहनों में टक्कर मारी, बल्कि विरोध करने पर संचालक और मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं दबंगों से खौफ से भाग रहे मैनेजर और संचालक को उनके होटल में भी घुसकर पीटा। पिटाई का वीडियो होटल में लगे CCTV में कैद हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
मामला बिसरख थाना क्षेत्र स्थित डायमंड प्लाजा का है। जहां एक कार अचानक तेज रफ्तार से आती है और होटल के बाहर खड़े वाहनों पर टक्कर मार देती है। आलम ये है कि बेखौफ दबंगों ने एक दो नहीं, बल्कि कई वाहनों को अपनी कार से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसका विरोध करने जब होटल के मैनेजर और स्टाफ ने किया तो दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया।
दबंगों ने होटल में घुसकर की पिटाई
बताया जा रहा जिन वाहनों को दबंगों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था, उसमें एक कार होटल संचालक की थी। जब होटल मैनेमेंट को पता चला कि एक कार द्वारा होटल मालिक की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। तो मैनेजमेंट ने इसका विरोध दबंगों के सामने दर्ज करवाया। जिस पर दबंगों ने पहले होटल स्टाफ को धमकाना शुरू किया। फिर कुछ लोगों को फोन कर मौके पर बुला लिया। दबंगों ने जब मैनेजर और स्टाफ पर हमला बोल दिया, तो होटल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना होटल मालिक को भी दी। होटल मालिक जब बाहर आए तो दबंगों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। दबंग यही नहीं रुके होटल के अंदर घुसकर भी दबंगों ने स्टाफ सहित होटल मालिक की पिटाई की।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
होटल मालिक की शिकायत पर बिसरख थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Greater Noida: आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी देखने को मिली। यहां एक रेजिडेंट के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की है। सोसायटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उस वक्त हमला बोल दिया। जब वो डिलिवरी ब्वॉय से हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने गया था। सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से युवक घायल हो गया। इस घटना के बाद पीड़ित युवक सदमें है।
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में अवनीश रहते हैं। अवनीश ने बताया कि आम्रपाली लेजर पार्क में रविवार देर रात डिलिवरी ब्वॉय कुछ सामान डिलीवर करने आया था। उसी दौरान वहां मौजूद गार्ड्स और बाउंसर ने उसे रोक लिया। पीड़ित अवनीश कुमार ने बताया कि गार्ड्स की डिलीवरी ब्वॉय के साथ बहस हो रही थी उसी को बचाने के लिए वह वहां गए थे। लेकिन गार्ड ने उन पर ही उल्टा हाथ उठा दिया। जानकरी मिलने पर सोसायटी में रहने वाले लोगों ने जब मौके पर पहुंचे तब किसी तरह अवनीश को बाउंसरों के चंगुल से बाहर निकाला गया।
एओए के इशारे पर मारपीट
अब ये बात किसी को हजम नहीं हो रही है कि मात्र बीच-बचाव करने पर अवनीश पर हमला किया गया। इस मामले में एक और बात सामने आ रही है कि किसी बात पर एओए अध्यक्ष अवनीश से चिढ़ा था और उसी के इशारे पर अवनीश के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की। वहीं पुलिस का कहना है कि इस डिलिवरी ब्वॉय की एंट्री को लेकर बहस हुई है। जिसके बाद अवनीश के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर बिसरख थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होता रहता है। बिल्डर की परेशानियों से दो चार हो रहे सोसायटी के लोग इंटरनल पॉलिटिक्स से भी परेशान हैं। कभी पार्किंग की समस्या को लेकर झड़प तो कभी दूसरे की मनमानी रवैये से किसी ना किसी सोसायटी में बवाल होता रहता है। अब ताजा मामला प्रिस्टीन एवेन्यू सोसायटी का है। जहां एओए अध्यक्ष की दादागीरी से परेशान सोसायटी वासियों को थाने जाना पड़ गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसके सिंह प्रिस्टीन एवेन्यू सोसायटी के एओए अध्यक्ष हैं। एसके सिंह पर आरोप है कि वो गेट पर अपने साथियों के साथ कुर्सी डालकर बैठ महफिल सजाते थे। जिससे सोसायटी वासियों को आने-जाने में वहां से परेशानी होती थी। जब सोसायटी वासी इसका विरोध करते, तो एसके सिंह लड़ाई पर उतारू हो जाते थे। एसके सिंह से सोसायटी वासियों ने ऐसा नहीं करने को बोला तो एक बार वो फिर सोसायटी वासियों से लड़ने लगे। जिसके बाद सोसायटी वासी बिसरख थाने पर पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई और उनके पुराने कारनामे के बारे में भी पुलिस को बताया। पुलिस ने सोसायटी वासियों की शिकायत पर एओए अध्यक्ष एसके सिंह और उनके साथी ईश्वर सिंह को शांति भंग की सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।
सोसायटी वासी के साथ मारपीट के भी हैं आरोप
एक सोसायटी वासी ने नाम नहीं छापे जाने के शर्त पर बताया कि एओए अध्यक्ष सोसायटी में पूरी तरह से दबंगई किया करते थे। जब उनसे ऐसी हरकत नहीं करने के लिए बोला जाता था तो वो मारपीट के लिए उतारू हो जाते थे। पीड़ित अभिषेक ने बताया कि बीते महीने एओए अध्यक्ष सोसायटी गेट पर महफिल जमाए बैठे थे, जब एक महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ एसके सिंह की कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच महिला के बीच बचाव में बुजुर्ग भी पहुंचा तो एसके सिंह ने उसे भी लताड़ने में कोई परहेज नहीं किया। कहासुनी का मामला बढ़ता देख खुद अभिषेक भी वहां पहुंचे तो उनके साथ एसके सिंह ने मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल एओए अध्यक्ष एसके सिंह और ईश्वर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने एसीपी की कोर्ट में पेशी की, जहां एसीपी की कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022