बिल्डर ने सोसायटी को बनाया कूड़ा घर, मेन गेट पर ही बनाया कूड़े का डम्पिंग ग्राउंड

Greater Noida West के कई सोसायटी में अव्यवस्थाओं का अंबार है। यहां रहने वाले सोसायटी वासी बिल्डर के मनमाने रवैये से परेशान हैं। एक तरफ जहां सोसायटी के अंदर वादे के मुताबिक सुविधाएं नहीं दी गईं, वहीं दूसरी ओर पंचशील ग्रीन सोसायटी के गेट पर ही बिल्डर ने कूड़ा घर बना दिया है। जिससे सोसायटी वासियों को गंदगी के चलते आने जाने में तकलीफ के साथ बीमारी का खतरा भी बना रहता है।

बिल्डर ने बना दिया कूड़ा घर

पंचशील ग्रीन सोसायटी के गेट पर कूड़ा घर बनाया गया है। जिसकी शिकायत कई बार अथॉरिटी के अधिकारियों से की जा चुकी है। अथॉरिटी के अधिकारी भी इस मामले को लीपने-पोतने में जुटे हैं। सोसायटी वासियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर अथॉरिटी वहां से कूड़ा हटवा देती है और वहां पर चूना डालकर फोटो खींच लिया जाता है। साथ ही इस मामले को रिजॉल्व दिखा दिया जाता है लेकिन अगले दिन वहां हालात जस के तस ही बना रहता है।

क्या है नियम?

नियमों के अनुसार ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में कूड़ा निस्तारण के लिए सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट होना चाहिए। लेकिन पंचशील ग्रीन सोसायटी में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कूड़े को सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में ना भेजकर सोसायटी के गेट के बाहर ही फेंक दिया जाता है। बिल्डर जहां पर कूड़ा डलवा रहा है, ना तो ये नक्शे का हिस्सा है और ना ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नियमों के हिसाब से खुले में कूड़ाघर बनाया जा सकता है।

By Super Admin | November 22, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1