Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दीपावली पर हिट एंड रन की घटना सामने आई है। एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़े सिक्योरिटी गार्ड को उड़ा दिया और फरार हो गया। इस हादसे का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बिसरख कोतवाली क्षेत्र में रविवार करीब 10:30 बजे गौर सिटी 7th एवेन्यू के पास कार चालक लापरवाही से कार चलाते हुए सड़क किनारे खड़े गार्ड को टक्कर मार दी और फरार हो गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी के साथ उसकी SUV कार को कब्जे में ले लिया है। बिरसख कोतवाली पुलिस ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-119 में रहता है।वहीं दूसरी ओर जिस सुरक्षाकर्मी को कार चालक ने उड़ाया था, उसकी हालत भी खतरे से बाहर है। गार्ड का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024