Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर एक चलती बस में गुरुवार को भीषण आग लग गई है। इतनी भीषण आग को देखकर बस में सवार लोग सदमें में हैं। पुलिस और दमकल विभाग ने स्थिती की संभाला।
चलती बस में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके में चलती बस में अचानक आग लग गई। गुरुवार दोपहर को टूर एंड ट्रैवल बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। ये आग भीषण थी, जिसमें आगे से लेकर पीछे तक भीषण आग की लपटे उठ रही थीं। अचानक आग लगने से यात्रियों के साथ ही रोड पर हडकंप मच गया।
ड्राइवर ने दिखाई समझदारी!
बस में आग लगने से आस-पास हड़कंप जैसी स्थिती हो गई। घटनास्थल पर मौजूद तमाम लोगों ने इसका वीडियो बनाया। जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो देखकर ड्राइवर की समझदारी की बात यूजर्स कह रहे हैं। दरअसल, भीषण आग में जलती बस पेड़ और सड़क के किनारे खड़ी है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को जैसे ही बस में आग लगने का अंदेशा हुआ, उसके बस को सुरक्षित दिख रहे स्थान पर, सड़क के किनारे खड़ा किया।
दमकल विभाग ने संभाला आग बुझाने का जिम्मा
भीषण आग की शिकार हुई बस की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिती की संभाला, तो दमकल विभाग बस की आग को काबू पाने में लग गया।
यात्री निकले सुरक्षित
बताया जा रहा है कि ड्राइवर के गाड़ी खड़ा करने के बाद बस में सवार लोग तुरंत ही जल्दी-जल्दी उतर गए। जिसके बाद किसी प्रकार की जनहानि न होने की बात कही जा रही है। आपको बता दें, टूर एंड ट्रैवल बस में आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास के तमाम लोग घटना पर मौजूद थे। आग इतनी भीषण थी कि आस-पास आग की लपटों की गर्मी महसूस की जा रही थीं। वहीं, काले धुएं के गुबार से आस-पास का आसमान काला नजर आ रहा था।
पुलिस कर रही है जांच
बस में आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस आग बुझने के बाद वजह पर ध्यान देगी। मौजूद लोग बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। साथ ही लोग नवरात्रि के पहले ही दिन बड़े हादसे या किसी प्रकार की जनहानि न होने पर राहत की सांस भी ले रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024