ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से चोरी का मामला सामने आया है। जहां गौर सिटी के जे टावर के एक फ्लैट में चोरी हुई है। हैरानी की बात ये है कि फ्लैट में हुई चोरी का आस-पास के फ्लैट्स में मौजूद लोगों को आभास भी नहीं हुआ। चोरों ने ताला तोड़कर नकद और ज्वैलरी चुराई है।
ताला तोड़कर फ्लैट में हुई चोरी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी के 7th एवेन्यू के जे टावर में शनिवार को एक फ्लैट में चोरी हुई। चोरों ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। परिवार घर पर मौजूद नहीं था, ताला लगाकर बाहर गया था।
कैश और ज्वैलरी चुरा ले गए चोर
चोर फ्लैट से 15 हजार रुपए नकद और ज्वैलरी लेकर रफू-चक्कर हो गए। जब परिवार वापस आया, तो चोरी की घटना को देखकर हैरान रह गया। घटना को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर परिवार पर नजर बनाए हुए था। इस घटना के बाद सोसाइटी की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सीसीटीवी की मदद से घटना की पड़ताल की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024