ग्रेनो वेस्ट की इस सोसायटी में अटकी लिफ्ट, 20 मिनट तक फंसे रहे लोग

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारतों में लिफ्ट अटकने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार की सुबह एक सोसाइटी की बिल्डिंग मेें लिफ्ट अटक गई।


अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी के बी 3 टावर में लिफ्ट अटक गई। जिससे बुजुर्ग सहित चार लोग बीस मिनट से अधिक समय तक फंसे रहे। लिफ्ट में फंसे लोगों ने बताया कि इस दौरान इमरजेंसी अलार्म भी नहीं बजा। शोर मचाने पर गार्ड और अन्य लोगों ने बीच फ्लोर पर लिफ्ट खोलकर निकाला।

By Super Admin | October 21, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट में टला बड़ा लिफ्ट हादसा, 5वें मंज़िल से हुई फ्री फॉल

Greater Noida West: हाई राइज सोसायटी में लिफ्ट हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ला रेजीडेंसिया सोसायटी का है। जहां दो लिफ्ट के एक साथ फंसे होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है आधे घंटे तक लिफ्ट सोसायटी में फंसी रही। जिसमें 7 बच्चे समेत 10 लोग लिफ्ट में ही अटक गये।

ऐसे हुआ हादसा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ला रेजीडेंसिया सोसायटी के टॉवर नंबर-15 में फिर से लिफ्ट की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है दोनों लिफ्ट में लगे एआरडी यानि की ऑटोमैटिक रेस्क्यू डिवाइस में अचानक खराबी के चलते लिफ्ट फ्री फॉल होने लगी। अचानक झटके के साथ ऊपर जा रही लिफ्ट पांचवें मंजिले से दूसरे और तीसरे मंजिल के बीच आकर अटक गई।

मेंटिनेंस से नहीं मिली मदद

पीड़ित पंकज ने बताया कि वो अपने बच्चों को स्कूल से लेकर अपने फ्लैट पर जा रहे थे। उन्होंने टॉवर नंबर-15 में लगी लिफ्ट को लेकर जब फ्लैट की ओर जाने लगे तो पांचवें मंजिल के बाद लिफ्ट अचानक झटके के साथ नीचे की ओर जाने लगी। बताया जा रहा है लिफ्ट दूसरे और तीसरें मंजिल पर जाकर फंसी। बताया जा रहा है लिफ्ट में लगे बटन नहीं काम कर रहे थे तो पीड़ित ने मेंटिनेंस ग्रुप पर मैसेज डाला जिसका कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। जिसके बाद पीड़ित ने सोसायटी में किसी परिचित को फोन किया। तब जाकर मेंटिनेंस के कर्मचारियों को बुलाया गया और लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

By Super Admin | November 28, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1