कार चालक ने साइकिल सवार व्यक्ति को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल


Greater Noida West: बिसरख थाना क्षेत्र स्थित पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी के पास बुधवार सुबह ही सड़क हादसा हो गया। यहां कर की टक्कर से साइकिल सवार एवं गंभीर रूप से घायल हो गया।

पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी के पास हुआ हादसा


पुलिस के अनुसार पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी के पास बने कट से रोजा जलालपुर निवासी राकेश कुमार साइकिल पर सवार होकर रोड क्रॉस कर रहे थे। तभी कर के सामने आकर राकेश घायल हो गए।

कार चालक ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

वहीं कार में सवार पांच लोग बाल बाल बच गए। जबकि कर का शीशा टूट गया और बोने भी डैमेज हो गया। पुलिस ने बताया कर चालक प्रिंस ने अपनी कार में घायल साइकिल सवार को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | September 20, 2023 | 0 Comments

पहले होटल बाहर खड़े वाहनों को मारी टक्कर, विरोध करने पर संचालक और मैनेजर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Greater Noida West से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर दबंगों ने ना सिर्फ होटल के बाहर खड़े वाहनों में टक्कर मारी, बल्कि विरोध करने पर संचालक और मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं दबंगों से खौफ से भाग रहे मैनेजर और संचालक को उनके होटल में भी घुसकर पीटा। पिटाई का वीडियो होटल में लगे CCTV में कैद हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला बिसरख थाना क्षेत्र स्थित डायमंड प्लाजा का है। जहां एक कार अचानक तेज रफ्तार से आती है और होटल के बाहर खड़े वाहनों पर टक्कर मार देती है। आलम ये है कि बेखौफ दबंगों ने एक दो नहीं, बल्कि कई वाहनों को अपनी कार से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसका विरोध करने जब होटल के मैनेजर और स्टाफ ने किया तो दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया।

दबंगों ने होटल में घुसकर की पिटाई

बताया जा रहा जिन वाहनों को दबंगों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था, उसमें एक कार होटल संचालक की थी। जब होटल मैनेमेंट को पता चला कि एक कार द्वारा होटल मालिक की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। तो मैनेजमेंट ने इसका विरोध दबंगों के सामने दर्ज करवाया। जिस पर दबंगों ने पहले होटल स्टाफ को धमकाना शुरू किया। फिर कुछ लोगों को फोन कर मौके पर बुला लिया। दबंगों ने जब मैनेजर और स्टाफ पर हमला बोल दिया, तो होटल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना होटल मालिक को भी दी। होटल मालिक जब बाहर आए तो दबंगों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। दबंग यही नहीं रुके होटल के अंदर घुसकर भी दबंगों ने स्टाफ सहित होटल मालिक की पिटाई की।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

होटल मालिक की शिकायत पर बिसरख थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By Super Admin | September 28, 2023 | 0 Comments

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 1510 करोड़ से बनेगी फिल्म सिटी, तीसरी बार टेंडर जारी

Greater Noida West: यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के लिए एक बार फिर वैश्विक निविदा जारी कर दी है। यह टेंडर 5 दिसंबर को खोली जाएगी। 230 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी के निर्माण के लिए तीसरी बार टेंडर जारी किया गया है। फिल्म सिटी का विकास करने वाले को 90 साल के लिए लाइसेंस दिया जाएगा।


टेंडर की शर्तों और नियमों में बदलाव


गौरतलब है कि योगी सरकार यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में फिल्म सिटी विकसित करने के लिए इसके पहले दो बार टेंडर जारी किया था लेकिन कोई कंपनी आगे नहीं आई। वहीं, इस बार नियम व शर्तों में बदलाव कर तीसरी बार टेंडर जारी किया गया है। यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। दिसंबर में फिल्म सिटी के डेवलप करने वाले का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।

प्रथम चरण में 230 एकड़ में फिल्म सिटी का होगा विकास


डॉ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक पहले चरण में 230 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित होगी। इसमें 75 एकड़ में कामर्शियल व 155 एकड़ में फिल्म से जुड़ी गतिविधि के ढांचा तैयार किया जाएगा। टेंडर लेने वाली कंपनी को 90 साल के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। पहले चरण में करीब 1510 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। जबकि एक हजार एकड़ में विकसित होने पर फिल्म सिटी की कुल लागत दस हजार करोड़ होगी।

5 दिसंबर को खोला जाएगा टेंडर


प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि फिल्म सिटी के लिए 230 एकड़ जमीन 90 साल के लाइसेंस पर दिया जाए। इसके एवज में प्राधिकरण को फिल्म सिटी से होने वाली कमाई में राजस्व हिस्सेदारी मिलेगी। इसमें प्रतिवर्ष कम से कम पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि टेंडर भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। पांच दिसंबर को तकनीकी बिड खोली जाएगी। इसमें सफल आवेदकों की फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। इसके 30 दिन के अंतर चयनित कंपनी को अवार्ड लेटर जारी होगा। अवार्ड लेटर जारी होने के एक महीने बाद प्राधिकरण व कंपनी के बीच अनुबंध होगा।

विदेशी कंपनी भी भर सकेंगी टेंडर


टेंडर प्रक्रिया में फिल्म निर्माण से जुड़ी देशी कंपनी के साथ विदेशी भी हिस्सा ले सकेंगी। टेंडर की शर्तों में बदलाव करते हुए विदेशी फिल्म निर्माताओं के अनुभव को भी मान्य किया गया है। टेंडर में हिस्सेदारी करने वाली कंपनियों के लिए अंतिम तीन वित्त वर्ष में 377 करोड़ की नेटवर्थ होना अनिवार्य है। फिल्म सिटी में स्टूडियो से लेकर विशेष ध्वनि व प्रकाश वाले स्टूडियो, फिल्म इंस्टीट्यूट, विला, होटल आदि होंगे।

By Super Admin | October 02, 2023 | 0 Comments

कंस्ट्रक्शन के नाम पर बिना अनुमति काट दिए सैकड़ों पेड़, सोसाइटी निवासियों ने जताया विरोध

Greater Noida West: अजनारा होम्स के सामने सड़कों के बीच लगे पेड़ों को लगातार काटे जा रहे हैं। जबकि शासन-प्रशासन की तरफ से उस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। ये कहना है ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी स्थित अजनारा होम्स के निवासियों का। पेड़ों के काटे जाने का अजनारा होम्स सोसाइटी निवासियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया।

'बिना अनुमति पेड़ काट रहा बिल्डर'

जानकारी के मुताबिक अजनारा होम्स के सामने गुलशन आवानते बिल्डर निर्माण कार्य कर रहा है। लोगों का आरोप है कि कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे ट्रक और कैंटर के आने जाने में पेड़ों के चलते परेशानी होती है। इसलिए बिल्डर ने सड़कों के बीच में लगे पेड़ों को कटवा दिया। पेड़ों के कट जाने से इलाके में धूल और पॉल्यूशन तेजी से फैल रहा है। इससे नाराज लोगों ने सड़क पर उतर कर पेड़ काटे जाने का विरोध किया।

'प्राधिकरण के अफसरों को नहीं है जानकारी'

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस मामले को लेकर प्राधिकरण से कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण के अफसर भी पेड़ काटने की खबर से अनजान हैं। अब जब लोगों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो बिल्डर ने नए प्लांट को लगवाने की बात कही। जिस पर लोगों का कहना है कि एक बार पेड़ को काट देने के बाद नए पौधे को लगाने और उसके बड़े होने तक लंबा वक्त लगता है। तब तक क्या लोग पॉल्यूशन झेलकर बीमार होते रहें।

'प्राधिकरण और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में दर्ज करवाई शिकायत'

एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि इस घटना के बारे में प्राधिकरण से लेकर उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड तक से की जा चुकी है। साथ ही आरटीआई लगाकर जवाब भी मांगा गया है। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक कंस्ट्रक्शन के लिए भी गाइडलाइन बनाई गई है। बिल्डर लगातार इस बात का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं। लोगों का आरोप है कि मिस्ट मशीन भी सही तरीके से काम नहीं कर रही है। जिससे कंस्ट्रक्शन के चलते उड़ रही धूल सीधे लोगों के फ्लैट में जा रही है।

By Super Admin | October 03, 2023 | 0 Comments

घर खरीदारों ने 43वें सप्ताह भी किया प्रदर्शन, शासन-प्रशासन से पूछा कब होगी रजिस्ट्री, कब मिलेगा घर?

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट का एक मूर्ति घर खरीदारों का धरना स्थल बन गया है। रजिस्ट्री और घर की मांग को लेकर 43वें हफ्ते भी घर खरीदारों ने प्रदर्शन किया। इससे पहले शनिवार को सोशल मीडिया पर घर खरीदारों ने आंदोलन चलाया था जो जबरदस्त हिट रहा था। #KabHogiRegistry #KabMilegaApnaGhar के साथ हजारों घर खरीदारों ने ट्वीट किया। थोड़ी देर में ही #KabHogiRegistry पूरे देश में ट्रेंड करने लगा।


नेफोवा ने सड़क से लेकर सीएम योगी तक रखी मांगें


नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया, सड़क, मुख्यमंत्री से मुलाकात, केंद्रीय मंत्री से मुलाक़ात, अमिताभ कांत कमेटी के सामने घर खरीदारों का सुझाव रखना सहित कई तरीकों से नेफोवा ने घर खरीदारों की मांगों को सामने रखा है। सरकार को अब और वक्त नहीं लेना चाहिए और घर खरीदारों को राहत देनी होगी।


जल्द घर खरीदारों को राहत दी जाए


आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे महेश यादव, दीपक गुप्ता, दिनेश कुमार, शिव सुथार, भूषण, पुरुषोत्तम, रितेश श्रीवास्तव, सुभाष चौहान, आशुतोष, सीवी सिंह, मनीष, डीके शर्मा, चेतन सहित कई सोसायटियों के घर खरीदारों ने कहा, सबसे ज्यादा घर खरीदारों को लूटा गया है। चुनाव में सब नेता वोट मांगने आते हैं और बाद में भूल जाते हैं। उन्होंने अपील की कि जल्द से जल्द घर खरीदारों को राहत दी जाए।

By Super Admin | October 08, 2023 | 0 Comments

श्री राधा स्काई गार्डेन सोसाइटी में आवारा कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, सीएम योगी से की शिकायत

Greater Noida West: गौतमबुद्ध नगर में आवारा कुत्तों का आतंक है। जहां एक तरफ सोसाइटियों में कुत्ते को लेकर आए दिन बवाल हो रहा है, वहीं आवारा कुत्ते आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में बिरसख थाना क्षेत्र में स्थित श्री राधा स्काई गार्डेन सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया। सोसाइटी के लोगों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से उठाई है। इसके साथ ही सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को भी शिकायत दी है।

मुख्यमंत्री जी कब रुकेगा आवारा कुत्तों का आतंक?

सोसाइटी के एक यूजर ने X पर पोस्ट किया है कि हम सभी को एक बहुत ही गंभीर समस्या के बारे में अवगत कराना चाहते हैं। हमारी सोसाइटी में लगातार स्ट्रे डॉग्स हमारे बच्चों और निवासियों पर हमला कर रहे हैं। आज सोसाइटी के निवासी गौरव जैसवाल T-12 के बेटे के साथ एक घातक हमला हुआ है। कुत्तों के झुंड ने बच्चे के पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्चा बहुत तेज से चिल्लाया। बच्चे के चिल्लाने पर उसे बचाने की कोशिश की गई। फ़िर भी एक कुत्ते ने काट ही लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कब इन आवारा कुत्तों का आतंक सोसाइटी में थमेगा? सोसाइटी के लोगों ने आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।


सीएम योगी के नाम लिखा पत्र

सोसाइटी के लोगों ने सीएम योगी के नाम लिखे पत्र में कहा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। उससे ज्यादा इसके सरगना तथाकथित फर्जी कुत्ता प्रेमी गैंग ने गंध मचा रखा है. अगर हालात पर काबू नहीं किए गए तो लोगों को सोसाइटी से पलायन करना पड़ेगा।

By Super Admin | October 14, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट की इस सोसायटी में अटकी लिफ्ट, 20 मिनट तक फंसे रहे लोग

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारतों में लिफ्ट अटकने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार की सुबह एक सोसाइटी की बिल्डिंग मेें लिफ्ट अटक गई।


अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी के बी 3 टावर में लिफ्ट अटक गई। जिससे बुजुर्ग सहित चार लोग बीस मिनट से अधिक समय तक फंसे रहे। लिफ्ट में फंसे लोगों ने बताया कि इस दौरान इमरजेंसी अलार्म भी नहीं बजा। शोर मचाने पर गार्ड और अन्य लोगों ने बीच फ्लोर पर लिफ्ट खोलकर निकाला।

By Super Admin | October 21, 2023 | 0 Comments

अब ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में लिफ्ट अटकी, 15 मिनट तक बुजुर्ग समेत तीन लोग फंसे रहे


Greater Noida west: गौतम बुध नगर की ऊंची बिल्डिंगों में लापरवाही का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी समिति के बिल्डिंग में लिफ्ट अटकने से लोग परेशान हो रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में लिफ्ट अटकने से बुजुर्ग समेत तीन लोग फंस गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अलार्म बजाने पर भी नहीं मिली मदद
जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एसकेए ग्रीन आर्च सोसाइटी जीजिया टावर की l15 लिफ्ट 15 मिनट तक फंसी रही। लिफ्ट में फंसे एक बुजुर्ग के बेटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि लिफ्ट का अलार्म बजने पर भी कोई मदद के लिए नहीं आया। यहां तक लिफ्ट में लगा इंटरकॉम भी काम नहीं कर रहा था। इस पर लिफ्ट में फंसे विजय गोयल ने मोबाइल से सोसाइटी में रहने वाले सुनील तिवारी को फोन कर लिफ्ट में फंसने की जानकारी दी।

मोबाइल से सूचना देने पर मिली मदद

इसके बाद वह मेन गेट पर तैनात गार्ड को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर और लिफ्ट खोलकर बाहर निकाला। लिफ्ट को पहली मंजिल और भूतल के मध्य खोल कर निकाला गया। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके साथ ही बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

By Super Admin | October 30, 2023 | 0 Comments

बिल्डरों की सजा घर खरीदारों को क्यों? प्रदर्शन कर लोगों ने सरकार से पूछा

Greater Noida West: सैकड़ो फ्लैट खरीदार मालिकाना हक के लिए परेशान हैं। अपने आशियाने का हक पाने के लिए पूरे सप्ताह काम करने के बाद अवकाश के दिन रविवार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। इसी कड़ी में 47 वें हफ्ते भी फ्लैट खरीदारों ने ग्रेनो वेस्ट के एक मूर्ति गोल चक्कर पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।

कब होगी रजिस्ट्री?


लोगों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके साथ ही खरीदारों ने फ्लैट की रजिस्ट्री करने और पजेशन देने की मांग की। ख़रीदारों का कहना है कि सरकार उनके घरों की रजिस्ट्री जल्द से जल्द शुरु करवाए। लोगों ने कहा कि बिल्डर, बैंक और प्राधिकर ने मिलकर उन्हें लूटा है। लोगों ने सरकार से पूछा है कि कब होगी रजिस्ट्री और बिल्डरों की गलती की सजा खरीदारों को क्यों दी जा रही है। लोगों ने कहा कि उनपर अत्याचार बंद किया जाए।

इन सोसाइटियों के लोग प्रदर्शन में हुए शामिल


विरोध प्रदर्शन में इको विलेज 1, इको विलेज 2, इको विलेज 3, आरसिटी रेजिंसी पार्क, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स वन, ऐपेक्स गोल्फ एवेन्यू, एक्वा गार्डन, संस्कृति, यूनिटेक यनिवर्ल्ड, आम्रपाली के विभिन्न प्रोजेक्ट सहित कई प्रोजेक्ट के घर ख़रीदारों शामिल हुए।

By Super Admin | November 05, 2023 | 0 Comments

दमघोटू वायु प्रदूषण पर नियंत्रण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, कहा-सरकार तत्काल समाधान निकाले

Greater Noida West: दिल्ली एनसीआआर में इस समय हवा जहरीली हो गई है। जिससे एनसीआर के नोएडा समेत अन्य शहरों में रह रहे लोगों को सांस भी लेना दूभर होता जा रहा है। जिसको लेकर बहुत चिंतित हैं। इसी कड़ी में बढ़ते वायु प्रदूषण और सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौक पर सैंकड़ो लोग प्रदर्शन किया। सामूहिक जिम्मेदारी के साथ एकजुट हुए नागरिकों ने वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर से निपटने के लिए एक प्रभावी योजना की मांग की। इसके साथ ही दुमघोटु वायु प्रदूषण रोकने के लिए व्यापक उपाय करने और सरकारी हस्तक्षेप की मांग की।

आंखों में जलन और सांस लेने में हो रही कठिनाई


नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि बिगड़ती हवा की गुणवत्ता के कारण कई नागरिकों को आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होती है। अभिषेक ने सरकार को अपने लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी याद करने की अपील की। प्रदूषण संकट से निपटने के लिए एक प्रभावी समाधान की शीघ्र तैयारी और निष्पादन करने की मांग की।

वायु प्रदूषण का प्रभाव बच्चों पर अधिक


एनसीआर पेरेंट्स एसोसिएशन फाउंडर व शिक्षा कार्यकर्ता सुखपाल सिंह तूर ने बताया के वायु प्रदूषण के कई प्रतिकूल स्वास्थ्य प्रभावों से वयस्कों की तुलना में बच्चों को अधिक खतरा है। हमें उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए वायु गुणवत्ता में सुधार बेहद जरूरी है। प्रदर्शनकारियों की एकजुट होकर कहा कि सरकार वायु प्रदूषण के गंभीर मुद्दे को दूर करने के लिए निर्णायक कदम उठाए। सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा के लिए तेज और प्रभावी उपायों के महत्व पर जोर दिया जाय। यह विरोध प्रदर्शन सरकारी अधिकारियों के लिए कार्रवाई का आह्वान और एनसीआर के निवासियों की भलाई को प्राथमिकता देने की तत्काल आवश्यकता के लिए था।

लोगों ने शुरू किया पलायन


मिहिर गौतम ने कहा कि आँखों में जलन और सांस से सम्बंधित समस्याओं को चलते लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। इस सम्बन्ध में अगर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो इसके रोजगार के अवसर और एनसीआर की अर्थव्यवस्था पर दूरगामी परिणाम होंगे। दीपक गुप्ता, राज कुमार, ज्योति, अनुपमा, गंगेश,राज कुमार और अन्य प्रदर्शनकारियों ने बढ़ते प्रदुषण पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार अगर अब भी नहीं जागती तो मजबूरन बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करना पड़ेगा।

By Super Admin | November 06, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1