NZ Vs AFG: पहले दिन नहीं हो सका मैच, फैंस हुए निराश, अब इकलौते टेस्ट मैच के लिए शेष हैं 4 दिन

ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इंटरनेशनल टेस्ट मैच का दर्शकों को काफी इंतजार था। काफी दूर-दूर से दर्शकों मैच देखने आए थे। लेकिन पहले दिन का खेल नहीं हो सका, जिसके बाद अब मंगलवार को खेल शुरू होने की बात कही गई है।

टॉस तक नहीं हो सका पहले दिन

ग्रेटर नोएडा में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है। जिसके चलते शहीद पथिक स्टेडियम की आउटफील्ड सूखी नहीं थी। अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का पहला दिन इसी की भेंट चढ़ गया है। मैच तो दूर की बात रही, टॉस की स्थिती भी नहीं बन सकी।

टेस्ट मैच के लिए बचे हैं 4 दिन

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच 9 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाना है। लेकिन पहले दिन खेल के साथ ही टॉस तक नहीं हो सका। जिसके बाद अब मैच के लिए 4 दिन शेष हैं। आपको बता दें, तीन बजे अंपायर और रेफरी ने एक बार फिर मैदान का निरीक्षण किया और 4:30 बजे दोबारा फील्ड पर आने की बात कही। इस बीच खिलाड़ियों के लंच और टी-ब्रेक ड्रेसिंग रूम में बैठे-बैठे ही हो गए। अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर कुछ देर दिखे, लेकिन न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स मैदान पर भी नहीं आए।

फैंस हुए निराश

पहले दिन मैच न हो पाने की वजह से काफी दूर-दराज से आए फैंस काफी निराश हुए। काफी दर्शन केन विलियनसम समेत कई खिलाड़ियों की झलक पाने के इरादे से दिल्ली, गाजियाबाज, मेरठ, अलीगढ़ से आए थे। लेकिन सभी को मायूस होकर लौटना पड़ा।

By Super Admin | September 09, 2024 | 0 Comments

NZ Vs AFG: तीसरे दिन भी नहीं हुआ खेल, प्रशासन की लापरवाही के चलते बिना एक भी गेंद खेले रद्द हो जाएगा मैच?

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में 9 सिंतबर से शुरू होने वाला अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच तीसरे दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है। लोगों में प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां न करने को लेकर काफी नाराजगी है।

तीसरे दिन भी नहीं हो सका खेल

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड इंटरनेशनल टेस्ट मैच तीसरे दिन बारिश की वजह नहीं हो सका। तीसरे दिन बारिश ने बाधा डाली, जिसके बाद खेल तीसरे दिन न होने की खबर सामने आई। आपको बता दें, अफगान टीम और कीवी टीम के बीच 5 दिवसीय इकलौता टेस्ट मैच खेला जाना था।

प्रशासन की तैयारियों की खुली पोल

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच इकलौते टेस्ट मैच का तीसरा दिन बुधवार होना था, लेकिन तीसरे दिन भी टॉस तक नहीं हुहो सका। बुधवार (11 सितंबर) को निर्धारित समय से पहले ही खेल रद्द कर दिया गया। आउटफ़ील्ड पहले से ही गीली थी, यही कारण था कि पहले दो दिनों में खेल रद्द कर दिया गया था और सुबह-सुबह भारी बारिश के कारण, मैदानी अंपायरों के लिए खेल रद्द करना मुश्किल निर्णय नहीं था।

बिना खेल के रद्द हो जाएगा मैच?

ड्रेनेज सिस्टम, ग्राउंड कवर और प्रशिक्षित ग्राउंड स्टाफ की कमी के कारण प्रशासन की काफी फजीहत हो रही है। एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि टेस्ट मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द किया जा सकता है। हालांकि, मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ऑन-फील्ड अंपायरों के साथ आधिकारिक निरीक्षण करने के बाद ही 5वें दिन फैसला ले सकते हैं। तब तक प्रशंसकों के लिए यह एक लंबा इंतजार होगा।

By Super Admin | September 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1