IHGF दिल्ली मेला: दूसरे दिन पहुंचेंगे 100 देशों से हजारों खरीददार, हस्तशिल्प का बढ़ेगा निर्यात

Greater Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित 56वें IHGF दिल्ली मेले का आज दूसरा दिन है। 12 से 16 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस मेले में 100 देशों से हजारों खरीददार पहुंचने वाले हैं। पहले दिन मेले का उद्घाटन ईपीसीएच अध्यक्ष दिलीप बैद ने किया। इस मौके पर आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार भी मौजूद रहे।

तीन हजार से ज्यादा प्रदर्शकों ने लिया हिस्सा

देश के निर्यात में हस्तशिल्प Handicraft का भी रोल अहम है। पिछले साल इसके निर्यात में करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। इस साल भी हस्तशिल्प के निर्यात में बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है। इस बार आईएचजीएफ दिल्ली मेला और दिल्ली फेयर फर्नीचर के 56वें संस्करण का उद्घाटन हुआ है। तीन हजार से ज्यादा एग्जीबीटर पहुंचे है। जिनके उत्पाद को खरीदने और देखने दुनिया भर से बायर भारत पहुंच रहे हैं।

By Super Admin | October 13, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1