शॉर्ट सर्किट के बाद बिजली के खंभे में आग

Greater Noida: सूरजपुर में बिजली के खंभे में भीषण आग की खबर है। एक घर के नजदीक लगे बिजली के खंभे में उस वक्त आग लग गई, जब वहां पर अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ। जिसके बाद बिजली की चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। देखते ही देखते पोल पर लगे तार टूटकर गिरने लगे।

NPCL की लापरवाही आई सामने

शॉर्ट सर्किट में एनपीसीएल की लापरवाही सामने आ रही है। बताया जा रहा है हाईवोल्टेज तार के मेन बॉक्स में शॉर्ट सर्किट हुआ था। जिसके बाद देखते ही देखते तारों में आग की लपटे फैलती गई। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को दी, तब जाकर वहां पर बिजली की सप्लाई रोकी गई।

By Super Admin | January 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1