Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में मोबाइल छिनौती की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला सूरजपुर कस्बे की है। जहां दिनदहाड़े एक युवक से दिनदहाड़े मोबाइल छिनौती की वारदात सामने आई। बताया जा रहा है युवक हाथ में मोबाइल लेकर सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान बाइक से आए बदमाश युवक से मोबाइल छीनकर फरार हो गये। मोबाइल छीनने की वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बावजूद अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है।
Greater Noida: थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक बार फिर मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने मोबाइल लुटेरे को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर लुटेरा को इलाज के लिए हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
शारदा गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात थाना नॉलेज पार्क पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी शारदा गोल चक्कर के पास बाइक पर एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगने से गिर गया। पुलिस ने तुरंत घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
10 मोबाइल फोन और तमंचा बरामद
गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान मोबाइल लुटेरे जमील खान निवासी न्यू कालोनी आजाद नगर के रूप में हुई। जो लोगों से मोबाइल फोन चोरी और लूट करता है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से चोरी की बाइक, 10 मोबाईल फोन, 1 तमंचा 315 बोर, कारतूस बरामद हुआ। पुलिस जमील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024