Noida: सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक हुई बारिश ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली NCR में अचानक मौसम बदल दिया है। सोमवार देर शाम तक गर्मी के बाद मंगलवार की सुबह अचानक ठंड ने दस्तक दे दी। मंगलवार सुबह लोग स्वेट शर्ट में नजर आए। इसके साथ ही अक्टूबर के महीने में (17 अक्टूबर) मंगलवार सबसे ठंडा दिन भी दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का भी दावा है कि इस महीने अभी बारिश के आसार हैं। साथ ही सुबह और शाम ठंड भी पड़ने वाली है।
पहाड़ों में लगातार बारिश से बढ़ेगी ठंड
अगले 24 घंटे देश के कई हिस्से में बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के काफी इलाकों में बारिश हो सकती है। पहाड़ों में न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे निचले स्तर पर पहुंचने वाला है।
Noida: दिवाली से ठीक नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए आसमान से राहत बरसी है। गुरुवार की रात दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से प्रदूषण में भारी गिरावट दर्ज हुई। बारिश के बाद जिससे दृश्यता भी बढ़ गई है और हवा चलने से मौसम में भी ठंडक का अहसास बढ़ गया है। दिल्ली से लेकर नोएडा और गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में कई जगह एक्यूआई 100 से भी नीचे आ गया है। नोएडा के सेक्टर-62 में शुक्रवार सुबह आठ बजे हवा में पीएम 2.5 से छोटे कणों की उपस्थिति 33 रही। वहीं सेक्टर-125 में 45, सेक्टर-116 में 35 रही।
सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा रहा
गौरतलब है कि एक दिन पहले तक लगातार आठ दिन दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर श्रेणी में रही थी। सुबह से ही हर तरफ स्मॉग की मोटी चादर छाई रही थी। दिल्ली समेत ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम व फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया जा रहा था। दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा रहा था। शहर का एक्यूआई 439 दर्ज किया गया था। वहीं, 24 घंटों में 11 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली का एक्यूआई 437 पर पहुंच गया था।
इसे भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दमकल विभाग ने कसी कमर, जगह-जगह पानी का छिड़काव
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। एक तरफ लोग प्रशासन द्वारा सड़कों पर भरे पानी से परेशान हैं। तो दूसरी तरफ बारिश के चलते अब पेड़ गिरने की समस्या भी सामने आ रही है।
बारिश के चलते दो गाड़ियों पर गिरा विशालकाय पेड़
ग्रेटर नोएडा और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। जो अब आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। दादरी कस्बे के रेलवे रोड से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां पर लगातार हो रही बारिश के चलते दो गाड़ियों पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया है। बारिश के साथ ही इलाके में तेज हवा भी चल रही है। जिसकी वजह से पेड़ गिरा है। पेड़ गिरने से दोनों गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
वायरल हुआ वीडियो
इस घटना के बाद मौजूद तमाम लोगों ने वीडियो बनाए। जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हैं। घटना को लेकर सभी आश्चर्य जता रहे हैं। लेकिन गनीमत ये है कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024