Greater Noida: शहर में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। रोड पर चल रहे एक आवारा पशु से बाइक सवार पीछे से टकरा गया। बाइक सवार जैसे ही अनियंत्रित होकर रोड की तरफ गिर तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद
जानकारी के मुताबिक बादलपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर शुक्रवार सुबह हीरो मोटर के पास दादरी से गाजियाबाद की तरफ जा रहे बाइक सवार रोड पर चल रहे आवारा पशु से टकरा गया। इस दौरान साइड से कैंटर गाड़ी गुजर रही थी। बाइक सवार अनियंत्रित होकर कैंटर से टकराकर कैंटर के पिछले टायर में आ गया, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
मृतक बाइक सवार दादरी से जा रहा था दिल्ली
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आवारा पशु रोड पर चल रहा है। इसी दौरान पीछे से बाइक जाकर अचानक आवारा पशु से टकराती है। जैसे ही बाइक अनियंत्रित होकर रोड की तरफ गिरती है तो पीछे से आ रही कैंटर से टकराती है। बाइक सवार कैंटर के पिछले टायर में आ जाता है, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक नसरुद्दीन निवासी मुस्तफाबाद दिल्ली अपने रिश्तेदारी में से दादरी की तरफ से दिल्ली को जा रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में नसरुद्दीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024