Greater Noida: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मोटोजीपी रेस 22 से 24 सितंबर तक होगा। रेस के मद्देनज़र इस बीच रोजाना दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे सात घंटे के लिए यमुना एक्सप्रेसवे का आगरा से नोएडा मार्ग बंद रहेगा। इस दौरान आगरा, मथुरा, अलीगढ़ से नोएडा की ओर आने वाले वाहनों को जेवर से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
1000 पुलिस कर्मी संभालेंगे यातायात व्यवस्था
इसके चलते ग्रेटर नोएडा, नोएडा और दिल्ली आने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गोंका प्रयोग करना होगा। जेवर में डायवर्जन की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने व्यवस्था की है। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के लिए 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथी 500 मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। मोटोजीपी रस के दौरान निजी कार्यालय और स्कूल भी बंद रहेंगे।
41 देशों के लोग मोटोजीपी रेस देखने पहुंचेंगे
बता दें कि मोटोजीपी रेस में देश-विदेश के लोग पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन यहां एक लाख लोगों की आने की उम्मीद है। करीब 41 देश के लोग मोटोजीपी रेस देखने आएंगे। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रतिबंधित किया है। शुक्रवार को आगरा से नोएडा आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जबकि छोटे वाहन मालिकों से इस रास्ते से नहीं आने की अपील की है। जेवर से दोपहर दो बजे से लेकर रात नौ बजे तक वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
वैकल्पिक रास्तों प्रयोग करने की अपील
आगरा, मथुरा और अलीगढ़ में इससे पहले भी वाहनों को डायवर्ट करने के लिए वहां के पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया गया है। जिससे कि वाहन जेवर तक भी नहीं आएं और अन्य रास्तों का प्रयोग कर अपने गंतव्य को रवाना हो जाएं। जेवर से खुर्जा रोड, एनएच-24 आदि मार्गों पर वाहन भेजे जाएंगे।
आगरा से नोएडा आने वाली लाइन पर डायवर्जन
नोएडा ट्रैफिक डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा आने वाली लाइन पर डायवर्जन किया है। आगरा, मथुरा व अलीगढ़ पुलिस को भी व्यवस्था बनाने के लिए सूचना दे दी गई है। गौतमबुद्ध नगर में जेवर से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। यह प्लान तीन दिन तक जारी रहेगा।
Greater Noida: शहर में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। रोड पर चल रहे एक आवारा पशु से बाइक सवार पीछे से टकरा गया। बाइक सवार जैसे ही अनियंत्रित होकर रोड की तरफ गिर तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद
जानकारी के मुताबिक बादलपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर शुक्रवार सुबह हीरो मोटर के पास दादरी से गाजियाबाद की तरफ जा रहे बाइक सवार रोड पर चल रहे आवारा पशु से टकरा गया। इस दौरान साइड से कैंटर गाड़ी गुजर रही थी। बाइक सवार अनियंत्रित होकर कैंटर से टकराकर कैंटर के पिछले टायर में आ गया, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
मृतक बाइक सवार दादरी से जा रहा था दिल्ली
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आवारा पशु रोड पर चल रहा है। इसी दौरान पीछे से बाइक जाकर अचानक आवारा पशु से टकराती है। जैसे ही बाइक अनियंत्रित होकर रोड की तरफ गिरती है तो पीछे से आ रही कैंटर से टकराती है। बाइक सवार कैंटर के पिछले टायर में आ जाता है, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक नसरुद्दीन निवासी मुस्तफाबाद दिल्ली अपने रिश्तेदारी में से दादरी की तरफ से दिल्ली को जा रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में नसरुद्दीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।
Greater Noida: दिल्ली एनसीआर में एक ही कंपनी की बाइक को चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। बीटा-टू थाना पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 16 मोटर साइकिल बरामद की गई है। ये गिरोह स्पलेंडर मोटर साइकिल को चुराते थे और उसे बाजार में बेंच देते थे।
कैसे हुआ गिरोह का खुलासा
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया बीटा-टू थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपी पवन और शिवा को गिरफ्तार किया। जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि ये बाइक चोर गिरोह का हिस्सा है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नट मढैय्या इंडेन गैस एजेन्सी गोदाम के पास झाड़ियों से सभी बाइक की बरामदगी की गई। झाड़ी में ही आरोपियों ने चोरी की गई सभी बाइक्स को छिपाकर रखा था। बरामद की गई सभी बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाए गये थे। ताकि किसी को इसके बारे में पता ना चल पाए। ये आरोपी एक खास कंपनी की बाइक को ही अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ये स्पलेंडर बाइक को अपना निशाना बनाते थे।
#GreaterNoida की बीटा टू थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है,चोरों की निशानदेही पर चोरी की 16 बाइक बरामद। @noidapolice @CP_Noida @DCPGreaterNoida pic.twitter.com/0x09YAUNIs
— Now Noida (@NowNoida) December 2, 2023
Greater Noida: क्या आपने भी सेकेंड हैंड बाइक खरीदी है। बाइक खरीददते वक्त आपने उसकी जांच पड़ताल कर ली है। नहीं की तो जरूर करवा लें, कहीं आपकी बाइक चोरी की तो नहीं। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ऐसे ही बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। चोरों का ऐसा गैंग जो आपकी बाइक चोरी कर आपके बीच के ही किसी व्यक्ति को बेच देता था। बीटा-टू थाना पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 9 बाइक बरामद की गई है।
कैसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम
बीटा-टू थाना पुलिस ने गोल चक्कर के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास चोरी के 9 बाइक को जब्त किया गया है। ये गैंग पहले इलाके की रेकी करते थे। फिर वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। ये वाहन चोर चुराए गए बाइक की चेचिस और इंजन बदलकर लोगों को बेच देते थे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023