Greater Noida: घर खरीदारों ने रविवार को 42 वें सप्ताह भी प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। बड़ी संख्या में घर खरीदार एक एक जगह जमा हुए और सरकार से रजिस्ट्री जल्द शुरु करवाने और रुके प्रोजेक्ट के काम की शुरुआत की मांग की। नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि अगर हमारी मांगों की इसी तरह अनदेखी की गई तो मजबूरी में अथॉरिटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार सरकार के सामने हम अपनी बात रखते रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने निराश हैं।
हर रविवार जारी रहेगा आंदोलन
आंदोलन कर रहे योगेश देवगन, राजकुमार, समीर भारद्वाज, संजय साह, रोहित मिश्रा, रंजना भारद्वाज, अनुपमा मिश्रा, शशि रंजन कुमार, अनिल रात्रा, विभूति चौरसिया का कहना है कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से हर रविवार को तब तक जारी रहेगा। जब तक घरों की रजिस्ट्री और पज़ेशन शुरु नहीं हो जाते। सरकार ने कहा था कि अमिताभ कांत कमेटी की सिफ़ारिशों पर अमल करेंगे। अब रिपोर्ट आ गई फिर क्यों देरी की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन
आंदोलन में लगातार शामिल हो रहे सुधांशु किशोर, ज्योति जायसवाल, शशि भूषण, पुरुषोत्तम, आशुतोष, आयोग, विकास जोशी, दिनकर पांडे, बिपिन प्रसाद, गंगेश कुमार, दीपक भटनागर, डॉ सुहैल ख़ान, मनीष, राकेश झा सहित कई घर ख़रीदारों का कहना है कि सरकार इस मुद्दे को इतने समय से क्यों लटका रही है? सरकार को समस्या समाधान के लिए हमने तमाम उपाय भी सामने रखें, फिर भी कुछ होता नहीं दिख रहा है। अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के दफ़्तर पर भी बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने ज़रूर जाएंगे। इन प्रोजेक्ट के खरीदार प्रदर्शन में हुए शामिल विरोध प्रदर्शन में इको विलेज 1, इको विलेज 2, इको विलेज 3, आरसिटी रेजिंसी पार्क, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स वन, ऐपेक्स गोल्फ एवेन्यू, एक्वा गार्डन, संस्कृति, यूनिटेक यनिवर्ल्ड सहित कई प्रोजेक्ट के घर ख़रीदारों शामिल हुए।
Greater noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 1 सोसाइटी में डिलीवरी बॉय द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने से नाराज सोसायटी वासियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिल्डर के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।
मेंटेनेंस विभाग का घेराव कर की नारेबाजी
सोसायटी के लोगों ने मेंटेनेंस विभाग का घेराव का जमकर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। सोसाइटी निवासियों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी में तैनात की गई सिक्योरिटी बाहर से आने वाले किसी भी डिलीवरी बॉय की एंट्री नहीं करती है और ना ही उसको जांच करती है। कौन आ रहा है और कब जा रहा है किसी को कोई फर्क नहीं है।
डिलीवरी बॉय की कारतूस से सोसाइटी में डर का माहौल
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि डिलीवरी बॉय जो की बिलिंकिट कंपनी ने बिना उनकी जांच करें अपने यहां रख रखे हैं, उनके साथ-साथ उनके उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने ऐसे डिलीवरी बॉय की जांच नहीं की। इस घटना से सोसाइटी वासियों में डर का माहौल है।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हालांकि इस मामले में पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी डिलीवरी बॉय दरोगा की पिस्तौल लेकर पुलिस पर फायरिंग करता हुआ भाग गया था। पुलिस ने फिर से उसको मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
बता दे कि तीन दिन पहले ब्लैंकेट के डिलीवरी बॉय ने फ्लैट में अकेली पाकर यूपी के साथ पहले छेड़खानी की और फिर रेप करने का प्रयास किया था। युवती के शोर मचाने पर जब लोग पहुंचे तो आरोपी भाग गया था।
Greater Noida: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को बिहार विधान सभा में महिलाओं को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ बीजेपी किसान मोर्चा ने प्रदर्शन किया। बीजेपी किसान मोर्चा के पश्चिम के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग
बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर महिलाओं का अपमान करने पर जुलूस निकालकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर बीजेपी गजेन्द्र सिंह, मावी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा चंद्रपाल सिंह महानगर, अध्यक्ष गाजियाबाद पंकज भारद्वाज, जिला महामंत्री किसान मोर्चा अमित भाटी, विमल पुंडीर अजब सिंह प्रधान, उपदेश भाटी धर्मेंद्र चौधरी, तेज सिंह भाटी, श्यामवीर चौहान, विकास चौधरी, नरेंद्र भाटी, रामवीर सिंह, दीपक शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Greater Noida: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती निकलते ही विवाद शुरू हो गया है। योगी सरकार ने 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाला है, जिसके लिए आवेदन 27 दिसंबर से शुरू होगा। लेकिन इसके पहले प्रदेश भर में भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग शुरू हो गई है। यहां तक मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में भी युवाओं ने भर्ती में उम्र में छूट देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और किसान सभा के नेतृत्व में युवाओं ने योगी सरकार के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सरकार से पुलिस भर्ती परीक्षा में 3 से 4 वर्ष छूट देने की मांग की। युवाओं ने कहा कि सरकार उम्र में छूट नहीं दे सकती तो इच्छा मृत्यु की परमिशन दे। युवाओं ने कहा कि सड़क से संसद तक लेकर प्रदर्शन करेंगे।
इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस में 60 हजार सिपाहियों की होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
60244 सिपाहियों की होनी है भर्ती
बता दें कि यूपी पुलिस में 60244 सिपाहियों की भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 60244 पदों पर भर्ती में अनारक्षित पदों की संख्या 24102, ईडब्ल्यूएस के लिए पदों की संख्या 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पदों की संख्या 16264, अनुसूचित जाति के लिए 12650 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद निर्धारित किए गए हैं। भर्ती से संबंधित सभी सूचनाएं https://uppbpb.gov.in/ पर उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती में आयु में मिले छूट, जेवर विधायक ने लिखा सीएम को पत्र
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022