Greater Noida: बिसरख थाना पुलिस की डिलीवरी के दौरान युवती से रेप की कोशिश करने वाले डिलीवरी बॉय को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली आरोपी पैर में लगने से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक डिलीवरी बॉय ने दरोगा से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी।
फ्लैट में अकेली पाकर युवती के साथ की थी घिनौनी करतूत
गौरतलब है कि बिसरख थाना क्षेत्र की इको विलेज वन सोसाइटी में दो दिन पहले एक डिलीवरी ब्वॉय अंडे और दूध की डिलीवरी देने के लिए आया था। इस दौरान घर पर में युवती को अकेला पाकर छेड़खानी की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने युवती के साथ मारपीट भी की। इसके बाद युवती ने शोर मचा दिया और आसपास के लोग मौके पर आ गए। लोगों के आते ही आरोपी मौके से फरार हो गया था।
दारोगा का पिस्टल छीनकर आरोपी ने की फायरिंग
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में 5 टीमो का गठन किया था। इसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी डिलीवरी बॉय को लेकर थाने आ रही थी तभी मौका पाकर सेक्टर 3 के पास दरोगा की पिस्टल छीन ली और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। इस पर पुलिस ने ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
आरोपी के पैर में लगी गोली
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि एक सोसाइटी में डिलीवरी बॉय द्वारा युवती के साथ रेप करने की कोशिश की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लाते समय उसके साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुए है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024