Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छठ महापर्व को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में बने सभी घाटों की सफाई 24 घंटे में करने के लिए कांट्रैक्टरों को निर्देश दिए हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने ठेकेदारों को छठ घाटों की सफाई तत्काल करने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। कुलेसरा इंडियन पुल के पास, जलपुरा तालाब के पास, जलपुरा में विद्यापति नगर कॉलोनी के सी ब्लॉक में मंदिर के समीप, जलपुरा गोशाला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप, जलपुरा श्मशान घाट के सामने प्ले ग्राउंड पर घाट समेत कई जगहों पर घाट बनाए गए हैं।
सभी घाटों की सफाई 24 घंटे में करने के निर्देश ठेकेदारों को दिए गए हैं। छठ महापर्व शुक्रवार 17 नवंबर को नहाय-खाय से शुरू होगा। इसके बाद शनिवार 18 नवंबर को खरना, रविवार 19 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य और सोमवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने ग्रेटर नोएडा में छठ पूजा हेतु तैयार किए गए तालाबों की स्थिति का मौके पर जाकर जायजा लिया। उनके साथ संबंधित विभागीय अधिकारी भी शामिल रहे।
एसीईओ ने ठेकेदारों एवं वरिष्ठ प्रबंधकों को निर्देश दिए कि सभी छठ पूजा स्थलों पर साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कहीं भी सिविल कार्य के मरम्मत की जरूरत है तो उसे भी तुरंत पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही एसीईओ ने पार्कों, हरित पट्टिकाओं एवं अन्य स्थानों का जायजा लिया और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उनके साथ उद्यान विभाग के प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर नथोली सिंह, मैनेजर सुरेंद्र भाटी सहायक प्रबंधक अनूप शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022