Greater Noida: एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के वेयरहाउस से लाखों के होम थियेटर चुराने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में खड़े चारों आरोपी कहीं बाहर से नहीं आए थे, ये उसी कंपनी के कर्मचारी हैं। पुलिस ने ना सिर्फ इन्हें चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा, बल्कि कंपनी से चुराए होम थियेटर भी जब्त कर लिये हैं।
कैसे हुआ चोरी का खुलासा?
चोरी की घटना दादरी थाना क्षेत्र स्थित मीटेक इलेक्ट्रॉनिक प्रा. लि. में हुई। मीटेक कंपनी के सीईओ ने दादरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी कंपनी के वेयर हाउस में रखे इलेक्ट्रॉनिक के सामान गायब हो रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मंजर दिखा वो हैरान कर देने वाला था। पुलिस ने जब ट्रक को चेक किया, तो उसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक के सामान दिखे। पुलिस ने मौके से इलेक्ट्रॉनिक के सामान जब्तकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दुकानों में छिपाकर बेचते थे होम थियेटर
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि ये आरोपी ऐसे की सामान चुराकर ले जाते थे। जिसे बाहर दुकानों में बेंच देते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चालक जितेंद्र महतो, अंकित, यतीश भाटी और सुखदेव भाटी के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रात को चोरों ने एक दुकान को फिर निशाना बनाया। चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हजारों का सामान चोरी करके फरार हो गए। बुधवार सुबह इसकी जानकारी दुकानदार को हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे में स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के शटर का ताला तोड़कर मंगलवार देर रात अंदर घुसे। इसके बाद चोरों ने दुकान में रखा कॉपर सहित इलेक्ट्रानिक उपकरण चुरा ले गए। दुकानदार बुधवार को जब दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टूटा देखकर अंदर दंग रह गया। दुकान से करीब 50 हजार रुपये का सामान चोरों ने पार कर दिया है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई है।
Greater Noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिए। बताया जा रहा है पांचवें घर पर भी उसी रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने चोर पहुंचे, लेकिन परिजन के जग जाने के बाद शोर मचाने पर चोर मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द मामले के खुलासे का दावा कर रही है।
एक ही रात में चार मकानों में चोरी
जानकारी अनुसार ग्रामीण शौकीन मुस्तकीम, सोनू , कैलाश, छमावती और पप्पू ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में चोर घरों में घुस आए और चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। पीड़ित कैलाश शर्मा मंगलवार को किसी काम से बाहर गए थे, उनके मकान में ताला लगा हुआ था। इसी दौरान रात के समय चोरों ने मकान का ताला तोडकर सोने की चेन, अंगूठी, गले का हार, पायजेब और करीब 55 हजार रुपये चोरी कर ले गये। इसके अलावा चोरों ने पड़ोस में शौकीन के मकान में दूसरी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कमरे में सो रहे लोगों को कमरे में बंदकर दूसरे कमरे की अलमारी तोड़कर 50 हजार की नगदी और अन्य सामान चुरा कर ले गए।
ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागे चोर
चार मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जब चोर पांचवें मकान पप्पू त्यागी के घर वारदात को अंजाम देने पहुंचे।बताया जा रहा है जैसे ही चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी तो आहट से घर में सो रहे लोगो की नींद खुल गई। जिसके बाद शोर मचाने पर चोर फरार हो गए। समूचे मामले की शिकायत रबुपुरा कोतवाली में की गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले दिनों से क्षेत्र में चोरी की वारदात की संख्या में तेजी से बढ़ी है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चोर लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि घर, फैक्ट्री के साथ स्कूल कॉलेज को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। अब दनकौर थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में चोरी करके फरार हो गए। सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
सीसीटीवी और डीवीआर को भी नहीं छोड़ा
जानकारी के मुताबिक दनकौर थाना क्षेत्र के दोला रजपुरा गांव में स्थित शिव चरण शर्मा इंटर कॉलेज में मंगलवार की रात को चोर दीवार फांद कर अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने कमरे में रखे लैपटॉप, प्रिंटर व अन्य सामान चुरा ले गए। इतना ही नहीं कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चुरा ले गए। बुधवार की सुबह इंटर कॉलेज पहुंचे छात्रों और अध्यापकों को चोरी की घटना की जानकारी हुई । इसके बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
इसे भी देखें-Greno Westमें टला बड़ा लिफ्ट हादसा
Greater Noida: बिसरख थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो निर्माणाधीन और बंद पड़े मकानों को अपना निशाना बनाता था। इस गैंग के सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के सामान और 32 हजार रुपये कैश की बरामदगी की गई है।
चोरी किए गये सामान बरामद
पुलिस ने बताया कि ये गैंग निर्माणाधीन मकानों के अंदर से चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक और स्कूटी के अलावा बिजली फीटिंग का सामान, तार के बंडल और टोटियों को बरामद किया है। इसके अलावा ये गैंग बंद पड़े मकानों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
Greater noida: थाना बिसरख पुलिस द्वारा फ्लैट के अन्दर ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी का कीमती सामान, आभूषण व नगदी बरामद हुआ है।
सैन्चूरियन पार्क सोसाइटी में फ्लैटों में की थी चोरी
थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत सैन्चूरियन पार्क सोसाइटी में फ्लैटों के अन्दर से नगदी, जेवरात व चांदी के सिक्के चोरी किये गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना के शीघ्र अनावरण के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गये चोर
थाना बिसरख पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से फ्लैट के अन्दर ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य मौहम्मद सैलेन उर्फ कौनेन, मुबारक को थाना क्षेत्र के इटहैडा गोल चक्कर के सर्विस रोड पर नर्सरी के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान-चांदी की 01 ब्रिक, 77,960 रूपये, 10 चाबियां व घटना में प्रयुक्त 01 पेचकश बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी बिहार के मधेपुर जिला के रहने वाले हैं।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चोरी की घटनाओं से ग्रेटर नोएडा के निवासी परेशान हैं। चोरों में पुलिस और पकड़े जाने का कोई डर दिखाई नहीं दे रही है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा में चोरी की घटना का मामला संज्ञान में आया, जिसे जानकर सभी के होश उड़ गए।
ग्रेटर नोएडा में दिन दहाड़े हुई चोरी
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में चोरी का एक मामला सामने आया है। जहां पर दिन दहाड़े बाइक पर सवार दो लोग लाखों की ज्लैवरी और हजारों रुपए कैश लेकर फरार हो गए। चोरों में पुलिस और पकड़े जाने का कोई डर ही नजर नही आ रहा है।
लाखों के माल की हुई चोरी
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक घर को चोरों ने अपना शिकार बनाया है। चोरी की घटना को देखकर लग रहा है कि चोरों ने प्लान बनाकर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। चोरी में लाखों की ज्वैलरी और 50 हजार रुपए कैश चोरी होने की बात सामने आ रही है।
पुलिस नही कर है FIR!
लाखों की ज्वैलरी और 50 हजार रुपए की चोरी का मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है। चोरी की घटना करीब 4 दिन पहले हुई थी। लेकिन रिपोर्ट लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर भी नहीं दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीड़ित रोज थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने का नाम नहीं ले रही है। पीड़ित करीब 4 दिन से थाने के चक्कर काटकर परेशान है। लेकिन उसे समस्या का हल निकलता नजर नहीं आ रहा है।
CCTV फुटेज में कैद हुई घटना
चोरी की वारदात के बाद चोरों के रफू-चक्कर होने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दो लोग बाइक पर बैठकर हाथ में सामान पकड़े हुए जा रहे हैं। साथ ही उस समय वीडियो में आवाज सुनकर मालूम देता है कि ये ही लाखों की ज्वैलरी और 50 हजार चोरी करने वाले अभियुक्त हैं।
ग्रेटर नोएडा में नहीं थम रहे चोरी के मामले!
बीते कुछ दिनों में ग्रेटर नोएडा के कई वारदाते सामने आई हैं। जिसमें कुछ घटनाएं चोरी की भी शामिल हैं। सूरजपुर थाना क्षेत्र में लाखों की ज्वैलरी और हजारों कैश की चोरी के बाद एफआईआर न दर्ज करने का मामला और भी गंभीर है। पुलिस द्वारा पीड़ितों को लेकर इस प्रकार के रवैया पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024