Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चोर लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि घर, फैक्ट्री के साथ स्कूल कॉलेज को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। अब दनकौर थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में चोरी करके फरार हो गए। सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
सीसीटीवी और डीवीआर को भी नहीं छोड़ा
जानकारी के मुताबिक दनकौर थाना क्षेत्र के दोला रजपुरा गांव में स्थित शिव चरण शर्मा इंटर कॉलेज में मंगलवार की रात को चोर दीवार फांद कर अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने कमरे में रखे लैपटॉप, प्रिंटर व अन्य सामान चुरा ले गए। इतना ही नहीं कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चुरा ले गए। बुधवार की सुबह इंटर कॉलेज पहुंचे छात्रों और अध्यापकों को चोरी की घटना की जानकारी हुई । इसके बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
इसे भी देखें-Greno Westमें टला बड़ा लिफ्ट हादसा
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024