Greater Noida: पिछले कई महीनों से पुलिस के नाक में दम करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दादरी थाना पुलिस ने जारचा अंडरपास के पास से आरोपी वसीम उर्फ चूहा चोर को गिरफ्तार किया।
कैसे देता था वारदात को अंजाम
चूहा चोर के नाम से विख्यात वसीम अपार्टमेंट में फ्लैट को अपना निशाना बनाता था। इसके निशाने पर ज्यादातर बंद फ्लैट या फिर मकान होते थे। आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था। पुलिस को लंबे समय से वसीम उर्फ चूहा की तलाश थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जारचा थाना क्षेत्र में है। जिसके बाद हरकत में आई दादरी थाना पुलिस ने आरोपी को अंडरपास के पास से धर-दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने चुराए गए गहने और चार हजार की नगदी जब्त की है।
Greater Noida: थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक कंपनी से एलइडी टीवी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एलईडी टीवी चोरी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड और कंपनी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कंपनी से चोरी हुई 5 बड़ी एलइडी टीवी बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपी सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारी ने मौका देखकर एलईडी टीवी चोरी की थी।
सिक्योरिटी गार्ड निकला मास्टर माइंड
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कम्पनी से एलईडी टीवी चोरी करने वाले आमोद, सद्दाम को वैक्ट्रा कम्पनी के पीछे पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी किये हुए 5 बड़े एलईडी टीवी बरामद हुए हैं। वंगाडा टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिप्टी मैनेजेर ने सूरजपुर थाने 5 एलईडी टीवी चोरी होने की शिकायत की थी। मैनेजर ने कम्पनी में नियुक्त सिक्योरिटी गार्ड पर शक जताते हुए केस दर्ज कराया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024