सोसाइटियों में घर खरीदारों ने बारिश में भी किया विरोध प्रदर्शन, पजेशन और रजिस्ट्री कराने की मांग

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर ख़रीदारों ने अपना विरोध प्रदर्शन 39वें सप्ताह रविवार को भी जारी रखा। भारी बारिश के बीच भी घर ख़रीदार खुले आसमान के नीचे विरोध जताया। विरोध कर रहे लोगों ने घरों की रजिस्ट्री और घरों के पज़ेशन देने की मांग की।

मांगे पूरी होने तक आंदोलन रहेगा जारी

आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे नेफोवा के वरिष्ठ सदस्य दीपांकर कुमार, इंद्रीश गुप्ता, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, अनुराग खरे और राजकुमार राठौड़ ने कहा कि हम शांतिपूर्ण आवाज़ उठाते रहेंगे जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस अमिताभ कांत के बनाए जी 20 में दिल्ली घोषणापत्र पूरी दुनिया सहमत हो गई। वहीं उनकी रुके हुए प्रोजेक्ट को लेकर दिए रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में क्यों डाला गया है? उसपर कोई निर्णय क्यों नहीं हो रहा है?

अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट तुरंत लागू करे सरकार

हर हफ़्ते विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहीं रंजना भारद्वाज, अनिल रात्रा, सुधांशु श्रीवास्तव, देवेश चहल, योगेश देवगन, अमरेंद्र ठाकुर, समीर भारद्वाज, हिमांश सक्सेना, दीपक गुप्ता, बिपिन, गंगेश सहित कई घर ख़रीदारों ने कहा कि सरकार पहले रिपोर्ट का बहाना बना रही थी। जब अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट आ गई तो उसे तुरंत लागू करने में क्या परेशानी आ रही है? सरकार अगर आज भी चाहे तो रीयल एस्टेट प्रोजेक्टों को शुरु कर घरों की रजिस्ट्री शुरु करवाकर राजस्व जुटा सकती है। बस सरकार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की गलत जानकारियों से बचने की ज़रूरत है।

इन सोसाइटियों में घर खरीदने वाले हैं परेशान

विरोध प्रदर्शन में सुपरटेक इको विलेज 1, इको विलेज 2, इको विलेज 3, अजनारा होम्स, देविका गोल्ड होम्ज़, एक्वा गार्डेन, ऐपेक्स गोल्फ़ एवेन्यू,ऐश्वर्यम, कासा ग्रीन्स वन, सुपरटेक अपकाउंटी सहित कई सोसायटियों के घर ख़रीदारों ने हिस्सा लिया।

By Super Admin | September 11, 2023 | 0 Comments

UP RERA: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बसने का सपना होगा पूरा, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की मिली मंजूरी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बसने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यूपी रेरा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रुकी हुई एलिगेंट विले आवासीय परियोजना को पूरे करने की मंजूरी दे दी है। यूपी रेेरा ने बिल्डरों को आदेश दिया है कि खरीदाारों की सहमति के बाद परियोजना पूरी करनी है। परियोजना पूरा होने के बाद फिर 12 महीना में ही सारा काम खत्म करना होगा। बता दे, इस परियोजना को पूरा करने में करीब 90 करोड रुपए खर्च होंगे।

जानकारी के मुताबिक नोएडा एक्सटेंशन के सेक्टर 10 जून 4 में एजेंट मिले आवासीय परियोजना है। मैसेज सर्च एलिगेंट इंफोकों प्राइवेट लिमिटेड ने इस परियोजना के तीन फेज को वर्ष 2017 में अप रेरा में रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन तय समय में यह परियोजना पूरी नहीं हो पाई।

बता दें कि फेज वन का अगस्त 2018, फेस 3 फरवरी 2019 और फेक 4 जुलाई 2019 को पंजीकरण खत्म हो गया था। रेरा से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 761 फ्लैट का काम अधूरा है।

बताने की फेज वन में करीब 75%, फेस 3 में 76%, 4 में 60% काम पूरा हुआ है। वही अभी तक 686 लोगों को फ्लाइट बेचा जा चुका है। इस परियोजना से 761 परिवार प्रभावित है।

By Super Admin | September 30, 2023 | 0 Comments

Greater Noida में खुद के आशियाने, 77 लोगों के मिल गये घर, कल 189 फ्लैट्स के लिए निकाला जाएगा लकी ड्रा

ग्रेटर नोएडा में सिंगल स्टोरी भवनों और फ्लैटों की स्कीम के आवेदकों का ड्रा बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन 77 सिंगल स्टोरी भवनों के लिए लगभग दो हजार 22 आवेदकों के बीच ड्रा कराया गया। आवेदकों के नामों की पर्ची स्कूली बच्चों से निकलवाई गई। जिन आवेदकों को ड्रा में नाम आ गया, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ड्रा की पूरी प्रक्रिया का फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया गया। इन भवनों के लिए सफल आवेदकों के एकमुश्त भुगतान से प्राधिकरण को 50 करोड़ रुपए से अधिक की आमदनी होगी।

कल फ्लैट्स के लिए निकाले जाएंगे ड्रा

बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे से फ्लैटों के लिए ड्रा किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 120 वर्ग मीटर आकार के 77 सिंगल स्टोरी भवनों, बहुमंजिला स्टोरी के 1306 फ्लैटों और 189 बिल्टअप फ्लैटों की स्कीम 10 जुलाई को लांच की गई थी। 17 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। 2248 आवेदन आए हैं। दो चरणों में इनका ड्रा कराया जा रहा है। ड्रा के पहले दिन सेक्टर ज्यू टू व थ्री के 77 सिंगल स्टोरी भवनों का ड्रा कराया गया। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे से ड्रा शुरू हुआ। इनमें से 9 भवन किसानों को, 8 भवन उद्यमियों को, 3 वाणिज्यिक प्रतिष्ठान के आवंटियों को और दो भवन दिव्यांगों को उनके लिए आरक्षित कोटे के मुताबिक आवंटित हुए। शेष भवन सामान्य श्रेणी के आवेदकों को आवंटित किए गए।

इन अधिकारियों की मौजूदगी में कराई गई प्रक्रिया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में ये ड्रा प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। इस दौरान जीएम आरके देव, जीएम वित्त विनोद कुमार, ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी विशु राजा, मैनेजर केएम चौधरी, मैनेजर प्रिंसिका गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे। ड्रा की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए स्कूली बच्चों को बुलाया गया था। उन बच्चों ने ही आवेदकों के नामों और भूखंडों की पर्ची निकाली। इस पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग भी की गई और लाइव प्रसारण भी किया गया। इन भवनों के सफल आवेदकों के एकमुश्त भुगतान करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लगभग 50 करोड रुपए से अधिक की आमदनी होगी।

जल्द आवंटित किए जाएंगे पत्र

एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सभी सफल आवेदकों को अब जल्द ही आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। उनको निर्धारित तिथि के अंदर एकमुश्त भुगतान करना होगा। इन सफल आवंटियों ने एकमुश्त भुगतान का विकल्प चुना है। सिंगल स्टोरी भवनों के लिए आवेदन अधिक होने के कारण ड्रा में उन्हीं आवेदकों को शामिल किया जा सका। बृहस्पतिवार को बहुमंजिला स्टोरी और 189 बिल्टअप हाउसिंग के फ्लैटों का ड्रा होगा।

By Super Admin | November 08, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1